राज्य ब्यूरो, लखनऊ : शासन ने मंगलवार देर रात 20 शिक्षा अधिकारियों के तबादले कर दिए, जबकि एक को प्रतीक्षारत कर दिया गया है। इन तबादलों के जरिए 15 जिलों में नए जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआइओएस) तैनात किए गए हैं, जबकि कुछ जिलों में तैनात डीआइओएस हटाए गए हैं।
जिन डीआइओएस को दूसरे जिले में उसी पद पर भेजा गया है, उनमें मदनपाल सिंह को कन्नौज से एटा, गजेंद्र कुमार को हापुड़ से मुजफ्फरनगर, निशा अस्थाना को मुजफ्फरनगर से हापुड़, राजेश कुमार वर्मा को फरुखाबाद से बाराबंकी, शिवकुमार ओझा को संत कबीरनगर से डीआइओएस- द्वितीय वाराणसी, नीरज पांडेय को झांसी से गौतमबुद्ध नगर, गिरीश कुमार सिंह को सुल्तानपुर से संत कबीरनगर, डीआइओएस-द्वितीय ओपी राय को वाराणसी से गाजीपुर, राजेंद्र बाबू को आगरा से कन्नौज भेजा गया है।
बांदा के डीआइओएस हिफजुर्रहमान को उप प्राचार्य डायट बाराबंकी, उप प्राचार्य डायट एटा डॉ. जितेंद्र यादव को डीआइओएस फरुखाबाद, बेसिक शिक्षा से संबद्ध नरेंद्र देव पांडेय को डीआइओएस सुल्तानपुर, उप प्राचार्य डायट चित्रकूट श्याम सरोज वर्मा को डीआइओएस हमीरपुर, उप प्रचार्य डायट सिद्धार्थनगर कोमल यादव को डीआइओएस झांसी, अपर सचिव पाठ्यपुस्तक माध्यमिक शिक्षा विनोद सिंह को डीआइओएस बांदा, हमीरपुर के डीआइओएस रतन सिंह को उप प्राचार्य डायट चित्रकूट, राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान प्रयागराज के वरिष्ठ प्रोफेसर सरदार सिंह को डीआइओएस शामली, डीआइओएस गौतमबुद्ध नगर प्रवीण कुमार उपाध्याय को बेसिक शिक्षा से संबद्ध किया गया है। गाजियाबाद के डीआइओएस पंकज पांडेय को प्रतीक्षा सूची में डाल दिया गया है। डीआइओएस शामली अनुराधा शर्मा को उप प्राचार्य डायट बागपत के पद पर तैनात किया गया है। अपर सचिव शोध माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के पद पर तैनात अशोक कुमार गुप्ता का डीआइओएस बाराबंकी के पद पर किया गया स्थानांतरण निरस्त करते हुए उन्हें उनके पुराने पद पर बरकरार रखा गया है।