कोटे की राशन बेचने में नपे कोटेदार

फतेहपुर के ग्राम पंचायत हैदरगंज के कोटेदार मुन्ना जो की पिछले 30 वर्षो से कोटा का संचालन कर रहे थे 


पिछले 8 महीने से कोटे का राशन सही से वितरण नहीं करते थे ग्राम पंचायत के लोग बहुत ही परेशान हो 


गये थे | कोटेदार अपनी मन का करता था जो की लोगो को बताया जाता है की मशीन खराब सर्वर नहीं 


फिंगर नहीं पकड़ता आदि बहुत तरह के बाते लोगो को बता कर राशन से कार्ड धारी को हर महीने वंचित कर देता था |


और वह राशन बहार बेच लिया जाता था जो की आज सुबह मुन्ना कोटेदार के पुत्र सलीम अंसारी अपने निजी वाहन 


ट्रेक्टर ट्राली से सुबह 9:00 बजे सरकारी राशन को लेकर बेचने जा रहा था तभी ग्राम पंचायत के प्रधान कमलेश कुमार अन्य


संतोष सिंह ,अरविन्द मौर्या लोगो ने मुछा तो अभद्र भाषा बे बात कोटेदार द्वारा किया गया जिसकी सिकायत उपजिला 


अधिकारी को दिया गया जो 15 मिनट बाद पुलिस मौके  पर पहुच गई और कुछ समय बाद उप जिला अधिकारी  मोके पर पहुच कर जाच की गई |


उपजिला आधिकारी ने बताया की जो अभी मौके को  अभी राशन नहीं मिला है वो लोग टांडा निज़ाम अली के कोटेदार राजबहादुर 


को राशन दे दिया गया है वहा अपना राशन ले सकते है बाकी की करवाई मुन्ना कोटे दार पर की जाएगी इस मौके पर 


ग्राम पंचायत के बहुत सारे लोग उपस्तिथ थे