तबादले के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे प्रधानाध्यापक

राज्य ब्यूरो, लखनऊ : सूबे के हाईस्कूल स्तर के राजकीय माध्यमिक विद्यालय (बालक) के प्रधानाध्यापक तबादले के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। मंगलवार को ऑनलाइन आवेदन का अंतिम दिन है और उनका फॉर्म सबमिट नहीं हो पा रहा है। दरअसल स्थानांतरण के लिए रिक्त पदों में प्रधानाध्यापक की जगह इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य के खाली पद दिखाए जा रहे हैं। कानपुर देहात, हमीरपुर, बांदा, अमेठी व मिर्जापुर आदि जिलों से इसकी शिकायतें मिल रही हैं। फिलहाल मामले की जानकारी शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दी गई है। आवेदन की तारीख बढ़ाने की तैयारी की जा रही है।


राजकीय हाईस्कूल व इंटर कॉलेजों के प्रधानाध्यापक व प्रधानाचार्यो के तबादले के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म बीती 14 जून से भरे जा रहे हैं। आवेदन का अंतिम दिन मंगलवार को है। आवेदन से वंचित कई प्रधानाध्यापकों ने इसकी शिकायत की।


राजकीय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष पारस नाथ पांडेय का कहना है कि प्रधानाध्यापक तबादले की प्रक्रिया से वंचित न रह जाएं इसलिए इसकी शिकायत अपर शिक्षा निदेशक अंजना गोयल से की गई। उन्होंने मामले की पड़ताल की और सामने आया कि 70 से अधिक प्रधानाध्यापक आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। फिलहाल अब ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ाई जाएगी।



राजकीय माध्यमिक विद्यालय (ब्वॉयज) के प्रधानाध्यापक नहीं कर पा रहे आवेदन, ऑनलाइन आवेदन का आज अंतिम दिन, बढ़ेगी तारीख