वृद्ध पर धारदार हथियार से हमला

संवादसूत्र, टिकैतनगर: चौकी सुखीपुर में स्थित मंदिर की साफ सफाई करने वाले वृद्ध पर कुछ लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। इससे उसे गंभीर हालत में सीएचसी ले जाया गया, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।


थाना टिकैतनगर क्षेत्र के बजरिया मजरे खमौली निवासी रामलखन थाना क्षेत्र की चौकी सुखीपुर के पास बने मंदिर की साफ-सफाई करता है। गुरुवार की शाम को वह घर के सामने बैठा हुआ था। आरोप है कि उसी समय गांव के ही निवासी रामकिशुन उसके दरवाजे पर पहुंच गए और वृद्ध को मंदिर की सफाई न करने को कहा। इन्कार करने पर रामकिशुन ने अपने भाई जंगली को भी बुला लिया और लाठी-डंडों से व फरसा से पीटकर हमलाकर मरणासन्न कर भाग गए। वृद्ध गंभीर अवस्था में करीब दो घंटे तक अपने दरवाजे पर तड़पता रहा। तब जाकर ग्रामीणों ने उसको थाने तक पहुंचाया, जहां से सीएचसी ले जाया गया बाद में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। प्रभारी निरीक्षक पीके झा का कहना है मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा रहा है।