छठी के दिन दुधमुंहे बच्चे के साथ मां की हत्या

जागरण संवाददाता, सुलतानपुर : कूरेभार थानाक्षेत्र के हसरमपुर में दहेज लोभियों ने विवाहिता व उसके दुधमुंहे बच्चे की हत्या कर दी। चोरी छिपे शव को जलाकर आरोपित फरार हो गए। गांववालों के माध्यम से इसकी जानकारी मायके वालों को दी गई। संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।


गोसाईंगंज थानाक्षेत्र के धूधू निवासी जैसराज की पुत्री रेनू की शादी धनपतगंज चौकी क्षेत्र के रहने वाले रामदेव के पुत्र श्रवण से चार जुलाई 2018 को हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुरालवाले उससे दहेज में मोटरसाइकिल व अन्य सामान की मांग करते थे। विरोध करने पर रेनू को पीटते। इसी बीच रेनू ने छह दिन पूर्व एक बच्चे को जन्म दिया। शनिवार को छठी थी। रविवार को किसी ने फोन कर जैसराज को बताया कि उसकी पुत्री व उसके नवजात बच्चे की हत्याकर दी गई है। सूचना पर जब वे लोग रेनू के घर पहुंचे तो पता चला कि मां-बेटे के शव को जला दिया गया है सुलतानपुर के कूरेभार थाना क्षेत्र की घटना, मायके वालों को बिना सूचना दिए आनन-फानन में किया अंतिम संस्कार