दोस्तों के साथ गया किशोर नदी में डूबा

संवादसूत्र, बाराबंकी अवधेश कुमार सिंह : चार दोस्तों के साथ गया किशोर नदी में डूब गया। देर रात तक न पहुंचने पर परिवारजन तलाशते रहे पर सुराग नहीं लग सका है। परिवारजन को डूबने की जानकारी दूसरे दिन सोमवार को तब हुई जब पुलिस साथी बच्चों के घर पूछताछ करने पहुंची। किशोर के चाचा ने अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस को तहरीर दी है। गोताखोर की मदद से किशोर की जा रही है। बताया जा रहा है कि डूबने वाला किशोर एक पैर से कमजोर है।


कोतवाली नगर के आवास विकास कॉलोनी निवासी कैलाश कुमार सिंह भारतीय सेना में तैनात हैं और इस समय उनकी तैनाती सियाचीन जम्मू कश्मीर में है। कैलाश के भाई निशांत ने बताया कि उनके भतीजे प्रियांशू को उसके चार मित्र शादरुल, तुषार, स्वप्निल और सौरभ घर से बुलाकर ले गए थे। इसके बाद प्रियांशु वापस नहीं लौटा। उनका कहना है कि प्रियांशू के साथी और उनके परिवारजन संतोष जनक जवाब नहीं दे रहे हैं और उसको नदी में धक्का देने की चर्चा है। बताया जाता है कि सभी किशोर कक्षा दस के छात्र हैं।


चौकी इंचार्ज सिविल लाइन गजेंद्र सिंह ने बताया कि जांच में पता चला है कि पांचों बच्चे क्रिकेट खेलने गए थे। तीन साथी बाइक से थे जबकि दो पैदल गए थे। क्रिकेट खेलने के बजाय यह लोग रेठ नदी पर स्थित रेलवे पुल पर सेल्फी लेने चले गए। अकेला स्वप्निल ही मोबाइल लाया था, सेल्फी लेने के दौरान ही उसे फोन आया और वह घर चला गया। इसके बाद चारों नदी में नहाने लगे। इसमें प्रियांशू डूब गया जबकि उसके अन्य साथी घर लौट गए। लेकिन, किसी ने प्रियांशु के घर में सूचना नहीं दी। प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी ने बताया कि तलाश जारी है, अगर कोई तहरीर मिलती है तो उस पर भी कार्रवाई होगी।