ग्रामीणों ने कराई माइनर की सफाई

संवादसूत्र, निंदूरा, (बाराबंकी): खेतों तक नहर का पानी न पहुंचने से नाराज ग्रामीणों ने गुरुवार को आपसी सहयोग से धनराशि लगाकर जेसीबी से नहर की सफाई कराई।


क्षेत्र की समरदा माइनर की कई वर्षों से सफाई नहीं कराई गई थी। इसके चलते क्षेत्र के कतुरीखुर्द, ककहरा, बुढ़ना, पैगंबरपुर आदि गांवों के किसान अपनी फसलों की सिंचाई नहीं कर पा रहे थे। माइनर में घास-फूस व गंदगी भर जाने से खेतों तक नहर का पानी नहीं पहुंच पा रहा था। दरअसल गर्मी के दिनों में माइनर में पानी न रहने से वह कूड़ा करकट से पट गया था। किसानों का आरोप है कि कई बार सिंचाई विभाग के अधिकारियों से शिकायत के बाद भी नहर की सफाई नहीं कराई जा सकी थी। इन दिनों धान की फसल के लिए पानी की आवश्यकता को देखते हुए परेशान किसानों ने माइनर की सफाई कराने का जिम्मा स्वयं लिया और आपसी सहयोग से जेसीबी लगाकर पूरे माइनर की सफाई कराकर खेतों तक पानी पहुंचने के लायक बनाया। धनराशि देने वाले ग्रामीणों में रंजीत रावत, दिनेशपाल, गजराज यादव, राजेन्द्र यादव, संजय, रामविलास, जयकरन, भोला गुप्ता, सुजीत कुमार, मनोज कुमार शामिल रहे।



 


निंदूरा क्षेत्र में चंदे से समरदा माइनर की जेसीबी मशीन से सफाई कराते ग्रामीण ' जागरण


सिंचाई विभाग के अधिकारियों पर लगाया लापरवाही का आरोप



Popular posts
Barabanki News: वन विभाग ने की बड़ी कार्रवाई थाना घुघंटेर क्षेत्र के ठेकेदारों में मची हलचल
चित्र
Barabanki News: महाकुंभ मेले में आग, गीता प्रेस के 180 कॉटेज जलेः खाना बनाते वक्त सिलेंडर ब्लास्ट की आशंका, एक घंटे में काबू पाया; CM योगी पहुंचे
चित्र
Barabanki News: जमीन विवाद के कारण मारपीट में रमेश पुत्र खुशीराम की मौत तीन बच्चों के सर से हट गया पिता का साया
चित्र
Barabanki News: अपर जिलाधिकारी व आरटीओ ने किया शुभारम्भ, दिलाई शपथ
चित्र
Barabanki News: बाराबंकी में अवैध पेड़ कटान का मामलाः देवा रेंज में बिना अनुमति जामुन-शीशम के पेड़ काटे, सीतापुर के ठेकेदार पर केस दर्ज
चित्र