ग्रामीणों ने पौधरोप दिखाया जोश

बाराबंकी टाइम्स वृक्षाभूषण कार्यक्रम जारी, लोगों ने लिया पौधे की सुरक्षा का संकल्प


 बाराबंकी : बाराबंकी टाइम्स के वृक्षाभूषण के तहत पौधरोपण का सिलिसला जारी है। मंगलवार को जगह-जगह पौधे लगाए गए। जिसमें शिक्षक, नेता, किसान, आमजन और समाजसेवियों ने पौधे लगाकर पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संकल्प लिया। गांवों में हरियाली फैलने लगी है। ग्रामीण बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर पौधे लगा रहे हैं।


निंदूरा : नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड्डूपुर के प्रांगण में प्रभारी अधीक्षक डॉ. राम नरायन वर्मा ने स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ प्रांगण मे पौधरोपण किया। इस अवसर पर डॉक्टर यूएन मिश्र, डॉक्टर एसएस कुशवाहा, एएनएम अनीता मौर्या, आशा बहू ¨बदु रावत, वार्ड बॉय वेदराज, 102 एंबुलेंस के एमटी आनंद कुमार, पायलट दिले राम जायसवाल आदि लोगों ने प्रतिभाग लिया। लोगों ने अपने आस-पास पौधरोपण करने व इन्हें संरक्षित करने का संकल्प भी लिया।


देवा : ग्वारी स्थित श्री मनकामेश्वर सन्यास आश्रम में श्रद्धालुओं ने पौधे रोपे। महंत स्वामी स्नातनानंद जी महाराज के सानिध्य में श्रद्धालु राम सुचित यादव, सूरज चौधरी, सत्येंद्र वर्मा, रमेश कुमार वर्मा, राणा प्रताप सिंह आदि ने पौधरोपण किया। महराज ने कहा कि पौधे सबसे बड़े परमार्थी होते हैं, क्योंकि यह स्वयं अपनी वस्तुओं का उपयोग न कर सदा दूसरों के कल्याण के लिए जीवन जीते हैं।


सिद्धौर : नगर पंचायत सिद्धौर के पूरे मक्का वार्ड स्थित प्राथमिक विद्यालय में वृक्षाभूषण के तहत प्रधानाचार्य दुखहरण सिंह के नेतृत्व में पौधरोपण किया गया।


कार्यक्रम में शिक्षक राजेंद्र प्रसाद वर्मा, सुष्मिता यादव, कपिल कनौजिया, राम कृपाल, महेश यादव, मोहम्मद शरीफ, सभासद सुशीला देवी, मोहम्मद मतीन, आशिक अली, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता असगरी बेगम, सावित्री देवी फूलमती, राजमती, दिलीप कुमार, अजीजुल हसन, दिलीप कुमार, मुकेश राजपूत सहित छात्र-छात्रएं मौजूद रहे।


बरेठी : बंकी ब्लॉक अंतर्गत दुंदपुरवा चौराहे पर अवधशरण वर्मा के नेतृत्व में महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों ने पौधा रोपित किए। इस मौके पर अवध शरण वर्मा ने कहा कि वृक्ष सदा प्राण दायक, वायु ऑक्सीजन, फल, फूल आदि निश्शुल्क देकर हम सभी प्राणियों पर उपकार करते हैं। इसलिए इनकी रक्षा करना पुनीत कर्तव्य है। पौधरोपण में रिजवान, अंकित, सक्षम, राहुल, दिलीप, शुभम, सूरज, साफिया, लक्ष्मी कांत, सूर्यप्रकाश, खुशीराम, अंशु, प्रिया सिंह, शालिनी आदि सहयोग किए।


फतेहपुर : विकास खंड कार्यालय परिसर में बीडीओ हेमंत कुमार यादव व एडीओ पंचायत प्रदीप कुमार ने पौध रोपित किया। बीडीओ ने कहा दैनिक जागरण का यह अभियान बहुत ही सरहानीय है। संजय गुप्ता, नवीन कुमार राय, सतेंद्र वर्मा, परवीन जहां, वंदना पाल, मधुलिका वर्मा, हिमांशू वर्मा आदि मौजूद रहे।


सूरतगंज: वृक्षाभूषण के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूरतगंज में डॉ. राजीव दीक्षित की उपस्थिति में पौधरोपण किया गया। इस मौके डॉ. राजऋषि त्रिपाठी, सौरभ तिवारी, मनोज श्रीवास्तव, उपेंद्र मिश्र, गीता मौर्या आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।



सिद्धौर नगर पंचायत के पूरे मक्का वार्ड स्थित प्राथमिक विद्यालय में पौध रोपण करते प्रधानाचार्य व शिक्षक ' जागरण


देवा ब्लॉक के ग्वारी स्थित मनकामेश्वर सन्यास आश्रम में पौध रोपण करते श्रद्धालु ' जागरण


विकास खंड फतेहपुर में पौधरोपण करते बीडीओ हेमंत कुमार यादव व एडीओ पंचायत प्रदीप कुमार दुबे ' जागरण


सीएचसी सूरतगंज परिसर में पौधरोपण करते अधीक्षक डॉ. राजीव दीक्षित, बंक ी ब्लॉक के दुंदपुरवा चौराहे पर पौधरोपण करते महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज के छात्र-छात्रएं और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड्डूपुर में पौधे रोपते चिकित्सा प्रभारी ' बाराबंकी टाइम्स