महादेवा में हर-हर बम-बम

भोर से ही जलाभिषेक के लिए लगा तांता


जागरण टीम, बाराबंकी : उत्तर भारत के प्राचीन महाभारत कालीन शिवतीर्थों में शामिल लोधेश्वर महादेवा में सावन माह के पहले ही दिन से हर हर बम बम की धूम है। अमूमन सावन माह के पहले सोमवार से श्रद्धालुओं का आगमन होता था लेकिन इस बार पहले ही दिन श्रद्धालुओं का तांता रहा।


सावन का पहला सोमवार 22 जुलाई को है। ऐसे में भक्तों की भीड़ ज्यादा होगी पर इस बार प्रशासन सावन माह के पहले ही दिन से तैयारियां पूरी करने की कोशिश में रहा। क्षेत्रीय विधायक शरद कुमार अवस्थी भी सावन मेला की तैयारी में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सहयोग में लगे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी लोधेश्वर महादेवा के प्रति असीम आस्था रखते हैं। मुख्यमंत्री ने लोधेश्वर महादेवा को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की दिशा में प्रयासरत हैं। इसका असर प्रशासन पर भी है। बुधवार को सुबह से ही श्रद्धालुओं का आवागमन शुरू हो गया। गंगा जल व सरयू नदी का जल लेकर श्रद्धालु हर-हर बम-बम का उद्घोष करते हुए महादेवा पहुंचे। शिव भक्तों के जत्थे भगवा रंग के बस्तों में भी दिखाई पड़े। जलाभिषेक कर बेल पत्र, दूध, धतूरा चढ़ाकर भक्तों ने मंगल कामना की। गोंडा, बहराइच मार्ग के अलावा, रामनगर बदोसराय मार्ग व गनेशपुर चौकाघाट होते हुए श्रद्धालुओं के जत्थों को आवागमन लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता रहा।



 


महादेवा स्थित प्राचीन लोधेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक करते श्रद्धालु ' जागरण


सावन के मेले के लिए महादेवा में बैरीके¨डग के लिए लगाई जा रहीं बल्लियां ' जागरण