संवादसूत्र, बेलहरा/विशुनपुर (बाराबंकी): थाना मोहम्मदपुर खाला व देवा कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि बालक सहित तीन लोग घायल हो गए।
फतेहपुर-बेलहरा मार्ग पर बिहुरा के निकट एक धर्मकांटा के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार सीतापुर जिले के थाना रेउसा अंतर्गत ग्राम भंभुआ निवासी मनोहर (25) की मौत हो गई जबकि उसका साथी ग्राम सहेलिया निवासी सुमेरी घायल हो गए।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर में मनोहर को मृत घोषित कर दिया गया। सुमेरी को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है। देवा कोतवाली क्षेत्र के इस्माइलपुर के निकट बाइक सवार ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराकर गिर गया। इसमें बाइक चालक अबुल हसन पुत्र शकील निवासी ग्राम करंद थाना जहांगीराबाद की मौत हो गई। जबकि बाइक पर बैठी एक महिला व पांच वर्षीय बच्चा घायल हो गया। सीएचसी देवा पर अबुल हसन को मृत घोषित कर दिया गया।
संवादसूत्र, बरेठी (बाराबंकी): पिकअप वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक बाइक सहित नहर में जा गिरा। इससे बाइक सवार युवक की मौत हो गई। युवक लखनऊ जिले का निवासी था। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा है।
देवा कोतवाली क्षेत्र के नरगिसमऊ गांव के निकट गुरुवार शाम युवक बाइक से जा रहा था। तभी इंदिरा नहर के पुल पर पिकअप वाहन ने युवक की बाइक में टक्कर मार दी। इससे युवक उछलकर बाइक सहित नहर में जा गिरा। वहीं अनियंत्रित पिकअप वाहन भी पीछे से उसके ऊपर नहर में जा गिरा। पिकअप का चालक कूदकर भाग गया। हादसा देख आसपास खेतों में काम कर रहे लोगों ने आनन-फानन में युवक को नहर से बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
मृतक की शिनाख्त शिवम दीक्षित (28) पुत्र अनिल दीक्षित निवासी राजाजीपुरम तालकटोरा लखनऊ के रूप में हुई। बताया जाता है कि शिवम माती की तरफ से बेहटा जा रहा था तभी यह हादसा हुआ। मृतक शिवम घर का इकलौता बेटा बताया जाता है।
पिकअप की टक्कर से नहर में गिरा युवक, मौत