संवादसूत्र, सिरौलीगौसपुर (बाराबंकी): कार सवार पांच बदमाशों ने एक व्यक्ति का अपहरण कर उसे पीट-पीटकर घायल कर दिया। इसके बाद उसे बेहोश हालत में सड़क किनारे फेंककर भाग गए। भुक्तभोगी का सीएचसी में उपचार चल रहा है जिसने दो नामजद सहित तीन अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है।
मसौली थाना क्षेत्र के ग्राम निबहापुरवा निवासी अर¨वद कुमार को कार सवार पांच लोगों ने रानी बाजार के पास जबरन कार में बिठाकर अपहरण कर ले गए। आरोप है कि कार में ही विपक्षियों ने उसे पीट-पीटकर बेहोश कर दिया। बदमाशों ने उसे बेहोशी की हालत में कोतवाली बदोसराय क्षेत्र के मरकामऊ चौका घाट मार्ग पर बुधवार की रात नौ फेंककर भाग गए। घायल को पड़ा देख राहगीरों ने 100 नंबर पर सूचना दी। पीआरवी पुलिस ने अर¨वद को ले जाकर सीएचसी में भर्ती कराया। भुक्तभोगी अर¨वद कुमार ने बताया की थाना मसौली के चांदपुर निवासी अजय कुमार, राकेश कुमार और उनके तीन अन्य साथी ने उसका अपहरण कर पीटा। भुक्तभोगी ने गुरुवार की सुबह कोतवाली बदोसराय में आरोपितों के खिलाफ तहरीर दी है। प्रभारी निरीक्षक यादवेंद्र पाल ने बताया कि तहरीर मिली है।