संवादसूत्र, त्रिवेदीगंज, बाराबंकी : मर्दापुर गांव में बुखार से एक किशोर की इलाज के दौरान मौत हो गई। उसे लखनऊ के एक नर्सिंग होम में परिवारजन ने भर्ती कराया था।
गांव निवासी सनत कुमार शुक्ला के 16 वर्षीय पुत्र सौरभ को करीब 15 दिन पहले बुखार आने पर उसे हैदरगढ़ में निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। हालत में सुधार न होने पर उसे लखनऊ स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां रविवार सुबह सौरभ की मौत हो गई। इस संबंध में सीएचसी त्रिवेदीगंज अधीक्षक डॉ. ओमप्रकाश कुरील का कहना है कि किसी अन्य बीमारी से किशोर की मौत हुई है। बुखार से मौत नहीं हुई है। पहले भी हो चुकी है एक बालिका की मौत : क्षेत्र के मर्दापुर मजरे पोखरा में गंदगी के चलते करीब 15 दिन पूर्व फैले संक्रामक बुखार की चपेट में आकर सियाराम की 12 वर्षीय पुत्री शिवानी की मौत हो गई थी। जबकि करीब दो दर्जन बच्चे बीमार हो गए थे।