एनजीटी ने बजाज हंिदूुस्तान शुगर लिमिटेड बंद करने का दिया आदेश

जासं, लखनऊ : नेशनल ग्रीन टिब्यूनल (एनजीटी) ने लखीमपुर खीरी स्थित बजाज हंिदूुस्तान शुगर लिमिटेड (डिस्टिलरी) बंद करने के आदेश दिए हैं। आरोप है कि इकाई ने पर्यावरण नियमों का अनुपालन नहीं किया। एनजीटी ने डिस्टिलरी पर 58.20 लाख रुपये का पर्यावरणीय हर्जाना भी ठोका है। एनजीटी के आदेश पर केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) और राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (यूपीपीसीबी) की ओर से 24 मई को संयुक्त निरीक्षण किया गया था। एक्शन टेके न रिपोर्ट के अनुसार, इंडस्ट्री में जीरो डिस्चार्ज का अनुपालन पूरी तरह से नहीं किया जा रहा है। कंपोस्टिंग भी नहीं की जा रही है, इसलिए इंडस्ट्री पर 58.20 लाख रुपये का पर्यावरणीय हर्जाना लगाने के सिफारिश की गई है।