शहरी क्षेत्रों के गरीबों के स्वास्थ्य का हाल लेगी प्रदेश सरकार

राज्य ब्यूरो, लखनऊ:भाजपा सरकार अब शहरी गरीबों के स्वास्थ्य का हाल लेने जा रही है। इसके लिए दीनदयाल अंत्योदय योजना के तहत गठित स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी।


इसके लिए 100 दिवसीय कार्यक्रम दो अक्टूबर तक आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान स्वास्थ्य शिविर लगाकर गरीबों की सेहत परखी जाएगी। इस कार्यक्रम को 'स्वस्थ स्वयं सहायता समूह परिवार' नाम दिया गया है। इसके तहत 100 दिनों का एक्शन प्लान तैयार किया गया है। राज्य शहरी आजीविका मिशन इस कार्यक्रम को आयोजित करवाएगा। एक्शन प्लान के तहत एक सितंबर से 25 सितंबर के बीच स्वास्थ्य कैंपों का आयोजन किया जाएगा। खास बात यह है कि स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को पोषण अभियान से भी जोड़ा जाएगा। राज्य शहरी आजीविका मिशन के निदेशक उमेश प्रताप सिंह ने सभी जिलाधिकारियों के साथ ही नगर निगमों के नगर आयुक्त को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर गरीबों की जांच कराने के निर्देश दिए हैं।