लखनऊ : मूलरूप से बाराबंकी निवासी रवि कुमार वर्मा ने मंगलवार रात में फांसी लगा ली। रवि का शव विकल्प खंड तीन स्थित एक नलकूप में फंदे पर लटका मिला था। पुलिस के मुताबिक विवेक के पास से एक सुसाइड नोट बरामद किया गया है, जिसमें उन्होंने खुद को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है।
रवि संविदा कर्मी था और नलकूप की देखरेख करता था। वह मंगलवार शाम को निकला था। देर रात में घरवालों ने शव को फंदे पर लटका देखकर पुलिस को सूचना दी थी। रवि ने सुसाइड नोट में लिखा है कि उसने आत्महत्या करने से पहले कोई नशा नहीं की थी। उसकी मौत का जिम्मेदार कोई नहीं है और किसी को परेशान नहीं किया जाए। उधर, परिवारीजन का आरोप है कि रवि की हत्या की गई है। घरवालों ने जांच की मांग की है। पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। सुसाइड नोट को हैंड राइटिंग एक्सपर्ट के पास भेजकर जांच कराई जाएगी।