भाजपा ने 10 सीटों पर घोषित किए प्रत्याशी

विधानसभा उपचुनाव


राज्य ब्यूरो, लखनऊ : प्रदेश की 11 विधानसभा सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव के लिए भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति ने रविवार को अपने 10 उम्मीदवार घोषित कर दिए जबकि प्रतापगढ़ सीट सहयोगी अपना दल एस के लिए छोड़ दी है। सभी उम्मीदवारों का नामांकन सोमवार को होगा।


भाजपा प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने सरकार के मंत्रियों और प्रदेश पदाधिकारियों को अलग-अलग निर्वाचन क्षेत्रों में पहुंचकर नामांकन कराने की जिम्मेदारी दी है। इनके अलावा स्थानीय सांसद, विधायक, जिलों के पदाधिकारी भी प्रत्याशियों के साथ नामांकन कराने जाएंगे।


इन्हें उतारा : गंगोह-कीरत सिंह, रामपुर-भारत भूषण गुप्ता, इगलास(सु)- राजकुमार सहयोगी, लखनऊ कैंट - सुरेश तिवारी, गो¨वदनगर - सुरेन्द्र मैथानी, मानिकपुर - आनन्द शुक्ला, जैदपुर (सु)-अंबरीश रावत, जलालपुर- राजेश सिंह, बलहा (सु.)-श्रीमती सरोज सोनकर, घोसी-विजय राजभर। संबंधित सामग्री 12


'>>प्रतापगढ़ सीट सहयोगी अपना दल एस के लिए छोड़ी



'>>आज होगा नामांकन, पहुंचेंगे मंत्री और प्रदेश पदाधिकारी


सपा ने रामपुर से आजम की पत्नी को उतारा


आजम खां के सांसद चुने जाने से रिक्त हुई रामपुर विधानसभा सीट पर सपा ने उनकी पत्नी डॉ.तजीन फातमा को उम्मीदवार घोषित किया है। इसके साथ ही पार्टी ने पांच और प्रत्याशियों की सूची जारी की है। सुधाकर सिंह को घोसी, जलालपुर से सुभाष राय, गौरव रावत को जैदपुर, निर्भय सिंह पटेल को मानिकपुर से और बृजेश वर्मा पटेल को प्रतापगढ़ से उम्मीदवार बनाया है। इन्हें मिलाकर सपा ने 10 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिये हैं जहां 21 अक्टूबर को उपचुनाव होने हैं। विस्तृत खबर 12