संसू, बाराबंकी : सहायक चकबंदी कार्यालय में वीडियो बनाकर लेखपाल को ब्लैकमेल कर वसूली करने के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया है। मुकदमे के तीन नामजद आरोपितों का पुलिस अभी पता नहीं लगा सकी है।
कोतवाली नगर क्षेत्र के मालगोदाम रोड पर स्थित सहायक चकबंदी कार्यालय में तैनात चकबंदी लेखपाल गो¨वद सिंह, आलोक यादव, राजेश यादव सहित शिखा ठाकुर, रमेश, प्रमोद चौधरी ने मुकदमा दर्ज कराया था कि 26 सितंबर को चार-पांच लोग कार्यालय में आकर ग्राम ¨तदोला, इब्राहिमाबाद, सतरिख की फर्जी खातेदार बनाकर नकल मांग रहे थे। यह लोग घूस देने की फर्जी वीडियो बनाकर लेखपाल से वसूली के लिए ब्लैकमेल करते थे। 26 सितंबर को भी वसूली का दबाव बनाने के लिए यह लोग पहुंचे थे।
प्रकरण में पुलिस ने हिमांशू यादव, अम्बुज वर्मा, संजू चौधरी, कपिल यादव आदि पर वसूली, सरकारी कर्मचारी से मारपीट व हत्या की धमकी देने आदि का मुकदमा दर्ज किया था। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी ने बताया कि हिमांशू को जेल भेजा गया है।