पाक में एक और हंिदूू युवती का अपहरण कर जबरन धर्मातरण

इस्लामाबाद, एएनआइ : पाकिस्तान में जबरन धर्मातरण का एक और मामला सामने आया है। सिंध प्रांत के सुक्कुर स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (आइबीए) में स्नातक की छात्र को कथित रूप से अगवा कर जबरन इस्लाम कुबूल कराया गया। छात्र की पहचान रेणुका कुमारी के रूप में की गई है। ऑल पाकिस्तान हंिदूू पंचायत ने फेसबुक पोस्ट के जरिये बताया कि वह 29 अगस्त को कॉलेज के लिए निकली थी और तब से घर नहीं लौटी।


हालांकि युवती के भाई का कहना है कि रेणुका अपने सहपाठी बाबर अमान के साथ रिलेशनशिप में थी और दोनों अभी स्यालकोट में हैं। लेकिन कुछ सूत्रों का कहना है कि रेणुका का भी उसी तरह जबरन धर्म परिवर्तन कराया गया जिस तरह अन्य लड़कियों का कराया जाता है। उनका कहना है कि रेणुका और अमान सत्तारूढ़ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के कार्यकर्ता मिर्जा दिलावर बेग के स्यालकोट स्थित आवास पर हैं। पुलिस अमान के भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।


इससे पहले पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में 19 वर्षीय जगजीत कौर का अपहरण कर जबरन इस्लाम कुबूल कराया गया था। यह घटना तब सामने आई जब शिरोमणि अकाली दल के विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने युवती के परिजनों द्वारा बनाया वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया। परिजनों का आरोप था कि जबरन धर्म परिवर्तन कराकर युवती की मुस्लिम युवक से शादी करा दी गई। इस घटना पर दुनियाभर के सिखों ने कड़ी प्रतिक्रिया जताई थी। भारत के कई नेताओं ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पाकिस्तान में आए दिन अल्पसंख्यक हंिदूू, सिख व ईसाई लड़कियों को अगवा किए जाने और उनके जबरन धर्मातरण की खबरें आती रहती हैं।'>>बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन से स्नातक कर रही छात्र 29 अगस्त से लापता



>>इससे पहले पंजाब प्रांत में सिख युवती का हुआ था अपहरणअल्पसंख्यकों के बारे में पाक की नीयत पर फिर उठे सवाल


वरिंदर सिंह वालिया, पंजाबी जागरण : पहले गुरद्वारा तंबू साहिब के हेड ग्रंथी की बेटी, इसके बाद एक और हंिदूू युवती का अपहरण कर धर्म परिवर्तन का मामला सामने आने के बाद पाकिस्तान की नीयत पर सवाल उठ रहे हैं। हेड ग्रंथी के परिवार का कहना है कि आतंकी संगठन जमात-उद-दावा के सदस्यों समेत कुछ गुंडे आधी रात को उनके घर आए और उनकी बेटी जगजीत कौर को अगवा कर के ले गए। पीड़ित परिवार ने जब एफआइआर दर्ज कराई तो गुंडे दोबारा उनके घर आ धमके और धमकी दी।