पटना पानी-पानी: लगातार बारिश से घर अस्पताल लबालब, सड़कों पर चली नाव

जेएनएन, पटना : बिहार में बीते 48 घंटे से लगतार आफत की बारिश हो रही है। इस कारण कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। इसका असर जन-जीवन पर पड़ा है। सड़क, रेल व वायु यातायात प्रभावित हुआ है। उधर, गंगा समेत सभी छोटी-बड़ी नदियां उफान पर हैं। पटना की बात करें तो करीब 45 साल बाद ऐसा जल-जमाव देखने को मिला है। इसने 1975 की बाढ़ की याद दिला दी है, जब पटना डूब गया था। सड़कों पर नाव चल रही है और अस्पतालों तक में पानी घुस गया है। पटना में रहने वाले मंत्रियों के घरों में भी पानी भर गया है।


 


यूपी में भी हालात बदतर : पूर्वाचल और अवध क्षेत्र में बारिश का कहर जारी है। रविवार को बारिश के चलते हुई घटनाओं से 17 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए। नदियों के जलस्तर में आंशिक वृद्धि हुई है।


साल बाद पटना में ऐसा जल-जमाव देखने को मिला