51 लाख का सुल्तान, 30 का चेतक

घोड़ा बाजार गुलजार, बसंती, सिंधी, मारवाड़ी घोड़ों का नहीं खुला रेट


वादसूत्र, देवा (बाराबंकी) : देवा मेला के घोड़ा बाजार में 51 लाख का सुल्तान, 30 लाख का चेतक और बसंती जैसे घोड़े लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हैं। शनिवार को घुड़दौड़ मैदान घोड़ों की टापों से गूंज उठा। घोड़ा बाजार इन दिनों पूरी तरह गुलजार हैं। बसंती, सिंधी, मारवाड़ी का रेट अभी नहीं खुला सका है। बसंती भी मेला में किसी से कम नहीं है, इसके खरीदारों की भी लाइन लगी है।


घोड़ा बाजार में सिंधी, मारवाड़ी, मुल्तानी जैसी कई नस्लों के घोड़े बिक्री के लिए मौजूद हैं। इनमें अयोध्या के जुबेरगंज निवासी सरफराज खां का मारवाड़ी घोड़ा सुल्तान फिलहाल आकर्षण का केंद्र बना है। सरफराज बताते हैं कि यह घोड़ा उन्होंने महाराष्ट्र के सारनखेड़ा से 51 लाख का खरीदा था। 66 इंच ऊंचाई के इस घोड़े को मेले में पहली बार लाए हैं। उनके कैंप के रेसर घोड़े रुस्तम, रेहान, सर्जिल भी लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं। खसपरिया के अजय वर्मा के कैंप में ब्री¨डग का घोड़ा चेतक और घोड़ी बसंती, मस्तानी, हेतक भी महंगे घोड़ों में शुमार हैं। मेले में एक से बढ़कर एक घोड़े मौजूद हैं। मेले का रेसकोर्स भी शुरू हो गया। यहां घोड़ों की दौड़ देखने के लिए काफी भीड़ जमा थी।


(देवा महोत्सव की अन्य खबरे पेज संख्या 10 पर)



 


देवा मेला के घोड़ा बाजार में 51 लाख का सुल्तान '