70 जुआरी धरे, 55 हजार रुपये बरामद

संवादसूत्र, बाराबंकी : जिले में चलाए गए अभियान के तहत पुलिस ने 70 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। तीन दिन के अंतराल में हुई गिरफ्तारियों में 55 हजार 87 रुपये भी बरामद किए गए।


प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी राजकुमार, इरशाद खान, विमल कुमार, मो. इस्माइल उर्फ चुन्नू और श्याम बिहारी मिश्र को 14600 रुपये के साथ गिरफ्तार किया। मसौली निरीक्षक आरपी सिंह ने सात स्थानों पर दबिश देकर 36 जुआरियों को गिरफ्तार कर 11259 रुपये बरामद किए। ग्राम मेढिया से शेर अली, गुड्डू, हरीश कुमार, धर्मराज, दिलीप कुमार और बड़ागांव से मो. अशफाक, शादाब, रईस, आफाक, देशी शराब ठेका मसौली के पीछे शहाबुद्दीन, राम कुवंर, विष्णु, मनीराम, संदीप को गिरफ्तार किया है।


बांसा गांव से बृजमोहन, फैसल, शब्बीर, उस्मान, इकबाल, नियाज व गुलाम हुसैन को पकड़ा। ग्राम कोटवा में देशराज, मोहन, संजय, अकलेश, राम समुझ, उस्मान, मुनिन्दर और बड़ागांव ग्राम से लवकुश, रामसजीवन, अशोक, रिंकू, भूलीगंज कस्बे से लाल जी, राजेंद्र प्रसाद, धर्मराज, अर¨वद, सुशील, प्रदीप कुमार, धर्मेंद्र को गिरफ्तार किया है।


फतेहपुर कोतवाल ने 26 अक्टूबर की रात जोशीटोला कस्बा में दबिश देकर राजन बाल्मिकी उर्फ बाबा, पिन्टू जोशी और सूरज जायसवाल गिरफ्तार किया। जिनके पास से पुलिस ने 1170 रुपये बरामद किए हैं।


कुर्सी कोतवाल शशिकांत यादव ने 27 अक्टूबर की रात बाबा कुटी कस्बा टिकैतगंज के निकट मोहन शर्मा, मनोज विश्वकर्मा, करन और राम बहेलिया निवासीगण कस्बा टिकैतगंज गिरफ्तार कर 1950 रुपये बरामद किए हैं। वहीं ग्राम बिसई से दीपू सैनी, प्रदीप कुमार, अनिल कुमार और अकिंतेश यादव को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने 2113 रुपये बरामद किया है। 28 अक्टूबर को टिकैतनगर कोतवाल ने मुहल्ला नूरवाफ कस्बा व थाना