संवादसूत्र, बाराबंकी : जिले में टीबी रोगियों की खोज 10 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक होगी। इस अभियान में जनसयोग की अपेक्षा सीएमओ डॉ. रमेश चंद्र ने की है। उन्होंने अपने कार्यालय परिसर स्थित सभागार में पत्रकारों को बताया कि टीबी रोगियों की खोज कर उनका उपचार कराने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। हर चरण में कुल आबादी की 10 प्रतिशत आबादी को चयन कर अभियान चलाया जाता है। पिछली बार चलाए गए अभियान में 70 रोगी मिले थे जिनका उपचार किया गया।
जिले की कुल आबादी 36,71,000 है। इसकी 10 प्रतिशत आबादी 5,82,422 के 70 हजार 759 घरों में स्वास्थ्य कर्मी जाएंगे। घर के सदस्यों से बात करेंगे। यदि किसी घर में कोई संदिग्ध टीबी रोगी है तो उसके बलगम की जांच कराकर 48 घंटे के अंदर इलाज शुरू कराया जाएगा। इस अभियान में 31 सुपरवाइजर की देखरेख में 137 टीमें लगाई गई हैं। नौ चिकित्साधिकारी भी टीमों की मॉनिटरिंग करेंगे।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने यह भी बताया कि निजी चिकित्सकों को भी टीबी रोगियों के बारे में जानकारी देना अनिवार्य है। सभी क्षय रोगियों को पांच सौ रुपये प्रतिमाह पोषण भत्ता भी उनके बैंक खाते के जरिए दिया जाता है। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. अशोक कुमार भी मौजूद रहे।