बापू की याद में किया रक्तदान, ली गई स्वच्छता की शपथ

प्रतिष्ठानों पर आयोजित हुए विविध कार्यक्रम, निकाली गई रैली, मनाई महात्मा गांधी की 150वीं जयंती


जागरण टीम, बाराबंकी : महात्मा गांधी की 150वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान लोगों ने रक्तदान किया और स्वच्छता की शपथ ली। साथ ही रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया। झंडारोहण और गोष्ठी के माध्यम से बापू का याद किया गया।


जिलाधिकारी डॉ. आदर्श सिंह ने कलेक्ट्रेट में झंडारोहण कर सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई। यहां से मैराथन दौड़ प्रतियोगिताएं हुईं। विकास भवन में सीडीओ मेधा रूपम ने कर्मचारियों संग ध्वज फहराया। यहां डीडीओ केके सिंह, सीवीओ डॉ. सुभाष चंद्र जायसवाल, मुस्तफा खान, सुमन गौतम शामिल रहे। पुलिस लाइन में एएसपी आरएस गौतम, न्यायालय परिसर में अंहिसा दिवस के अवसर पर जिला न्यायाधीश नीरजा सिंह की अध्यक्षता में गांधी जयंती एवं विधिक साक्षरता कार्यक्रम आयोजित हुआ। एडीजे अनुपमा गोपाल निगम, नित्यानंद श्रीनेत, मंजुला सरकार मौजूद रहे। रेलवे स्टेशन की सफाई कर सांसद उपेंद्र रावत ने स्वच्छता की शपथ दिलाई। गांधी आश्रम में कांग्रेस के तनुज पुनिया, महर्षि विद्या मंदिर में प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार, गांधी भवन में समाजसेवी राजनाथ शर्मा ने झंडारोहण किया। डीएम कार्यालय से डूडा विभाग से स्वच्छता जागरूकता कर रैली निकाली। एपीओ शरद कुमार जैन, अतुल तिवारी, सुधा दीक्षित आदि ने शपथ दिलाई। आर्यावर्त बैंक के आरएम केके सिंह ने रक्तदान शिविर लगाया। सीडीओ मेधा रूपम के नेतृत्व में शाखा प्रबंधक और 40 कर्मचारियों ने रक्तदान किया। पायनियर मांटेसरी हाईस्कूल सत्यप्रेमी नगर में प्रधानाचार्या सोमप्रभा मिश्र ध्वज फहराया। बच्चों ने स्वच्छ भारत पर रैली, कस्तूरबा गांधी पर लघु नाटिका का मंचन भी किया। ग्रीन गैंग की ओर से गांधी पार्क में सहजन के पौधे एसडीएम नवाबगंज अभय कुमार पांडे ने रोपे। प्रदीप सारंग, ईओ वीरेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।


ग्रामीण क्षेत्रों में भी धूमधाम से मनी जयंती - हथौंधा : टोल प्लाजा प्रबंधक एएस चौहान ने सफाई अभियान चलाया और बरेठी स्थिति महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज में बीडीओ देवा अनूप कुमार सिंह व बीईओ आलोक कुमार सिंह ने स्वच्छता की शपथ दिलाई। रामसनेहीघाट : एसडीएम राजीव कुमार शुक्ल, ब्लॉक बनीकोडर में बीडीओ डॉ. आदित्य तिवारी, पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बीईओ डॉ. अजीत सिंह व कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक आलोकमणि त्रिपाठी, कोठी के बाल विकास विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य विक्रम सिंह, कोठी थाने में थानाध्यक्ष सुधीर सिंह, हैदरगढ़ तहसील में एसडीएम योगेंद्र कुमार, मसौली बीआरसी भवन पर बीईओ उदयमणि पटेल ने ध्वजारोहण किया। त्रिवेदीगंज : बैजनाथ बालिका महाविद्यालय, लाला महादेव प्रसाद वर्मा महाविद्यालय में निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। सूरतगंज : बीडीओ विजय कुमार यादव व प्रमुख अनीता रावत, मोहम्मदपुर खाला थाने में थानाध्यक्ष मनोज शर्मा ने श्रद्धांजलि दी।


विशुनपुर : गंगा देवी महिला महाविद्यालय इस्माइलपुर, प्रतिभा शिक्षा निकेतन नरैनी, प्रतिभा इंटर कॉलेज देवा, ओएलएम बाल विद्या मंदिर पवैयाबाद, एपीएस स्कूल खेवली में स्वच्छता की शपथ ली। सिद्धौर : ब्लाक पर बीडीओ सरिता गुप्ता, सीएचसी पर डॉ. हरप्रीत सिंह, बीईओ आरके सिंह ने जयंती मनाई गई। प्राथमिक विद्यालय सिरकौली कुर्मिन रामनगर में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।



बंकी ब्लॉक के सामने गांधी भवन में गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते राजनाथ शर्मा


गांधी आश्रम में चरखे पर सूत बुनते लोग 'जागरण


जिला अस्पताल में गांधी जयंती के अवसर पर रक्तदान करती बैंक मैनेजर और बाराबंकी रेलवे स्टेशन पर सफाई करते सांसद उपेंद्र रावत व अन्य 'जागरण