छेड़छाड़ के विरोध पर दबंगों ने पीटा

संवादसूत्र, निंदूरा (बाराबंकी) : मूर्ति विसर्जन के दौरान छेड़छाड़ का विरोध करना युवकों को भारी पड़ा। दबंगों ने दूसरे दिन युवकों को रास्ते में घेर कर पिटाई कर दी।


बड्डूपुर थाना क्षेत्र के कुतुरीकला गांव निवासी नीरज यादव पुत्र रामकुमार ने बुधवार को थाने में दी तहरीर में कहा है कि मंगलवार को मूर्ति विसर्जन के दौरान शामिल युवतियों से सारिक पुत्र बिलाल, नियाज पुत्र जमील छेड़छाड़ कर रहे थे। इसका उसने व उसके साथियों ने विरोध किया तो वह लोग देख लेने की धमकी देते हुए भाग गए।


गुरुवार दोपहर वह दोस्तों के साथ रींवासींवा चौराहे पर आया हुआ था। चौराहे पर पहले से साथियों के साथ मौजूद नियाज़ ने उसे घेर लिया और हमलावर हो गए। बचाने पहुंचे करन वर्मा को भी दबंगों ने लाठी डंडों से पीट दिया। इससे उसे गंभीर चोटें आई हैं। प्रभारी निरीक्षक सुमित कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।