चुनाव में खपाने लाई जा रही हरियाणा की शराब बरामद

लग्जरी कार में मिली 1280 क्वाटर अंग्रेजी शराब, चालक फरार


संवादसूत्र, बाराबंकी : उपचुनाव के दृष्टिगत चलाए जा रहे अवैध शराब के खिलाफ अभियान के तहत सफदरगंज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। लग्जरी कार में तस्करी कर हरियाणा से लाई जा रही अंग्रेजी शराब की 1280 क्वाटर शीशी पुलिस ने बरामद की हैं। इसकी कीमत करीब दो लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस किसी आरोपित को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।


एसपी आकाश तोमर ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ अभियान के विधानसभा के उप चुनाव के दृष्टिगत इसमें और सतर्कता बढ़ा दी गई है। इसके तहत एएसपी अशोक कुमार के दिशा निर्देशन में सीओ सदर राजेश यादव के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सफदरगंज संदीप राय ने मिली सूचना के आधार पर लखनऊ की ओर से आ रही लग्जरी कार को रोकने की कोशिश की तो चालक ने रफ्तार बढ़ाकर भागने लगा। पुलिस को पीछा करते देख चालक ने कार को बघौरा ओवरब्रिज से आगे बाईं तरफ डिवाइडर पर खड़ाकर भाग गया।


पुलिस ने कार की तलाशी ली जिसमें कैसीनों ब्राण्ड की 1280 क्वाटर शीशी बरामद हुई, जोकि हरियाणा से तस्करी कर लाई जा रही थी। एएसपी अशोक कुमार ने बताया कि वाहन नंबर के आधार पर आरोपितों की तलाश की जा रही है। वाहन व शराब को जब्त कर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।