चुनाव प्रचार में इस्तेमाल न किए जाएं दुर्गा पूजा पंडाल

प्रेक्षक ने बैठक में उपचुनाव के उम्मीदवारों को दी हिदायत


संवादसूत्र, बाराबंकी : विधानसभा जैदपुर क्षेत्र के उपचुनाव के उम्मीदवारों के साथ कलेक्ट्रेट स्थित लोक सभागार में सामान्य प्रेक्षक डॉ. रामास्वामी एन ने गुरुवार को बैठक की। उन्होंने उम्मीदवारों से चुनाव आचार संहिता के अनुपालन के साथ ही खर्च के विवरण का लेखा-जोखा व्यवस्थित रखने की अपेक्षा की। उन्होंने दुर्गा पूजा पंडालों का इस्तेमाल चुनाव प्रचार के लिए न करने की हिदायत भी दी। उन्होंने देवा मेला के पंडालों को भी चुनाव प्रचार से दूर रखने के निर्देश दिए।


डॉ.आदर्श सिंह ने कहा कि राजनीतिक दल और उम्मीदवार यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके समर्थक अन्य दलों द्वारा आयोजित बैठकों और जुलूसों में अवरोध पैदा न करें। परिणाम घोषित होने की तारीख के 26वें दिन लेखा समाधान की बैठक होगी। 30 दिन के अंदर व्यय विवरण देना होगा। इससे पहले 10, 14 व 18 अक्टूबर को चुनाव व्यय लेखा की जांच तहसील नवाबगंज के सभागार में सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक होगी।


सीडीओ मेधा रूपम, एडीएम संदीप कुमार गुप्ता, एसडीएम अभय कुमार पांडे, वरिष्ठ कोषाधिकारी मनोज कुमार तिवारी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीधर यादव आदि मौजूद रहे।


मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण संपन्न : सफेदाबाद स्थित हंिदू मेडिकल कॉलेज के ऑडीटोरियम में जैदपुर उपुचनाव के पीठीसान व मतदान अधिकारी प्रथम का प्रशिक्षण गुरुवार को संपन्न हुआ। डीएम ने निष्पक्ष चुनाव कराने का संकल्प भी दिलाया। उन्होंने कहा कि पोलिंग बूथ के 100 मीटर दायरे में कोई मोबाइल का प्रयोग नहीं करेगा। कोई भी समस्या होने पर सेक्टर मजिस्ट्रेट व जोनल मजिस्ट्रेट को तत्काल सूचना देनी होगी। समय से सारे कार्य होने हैं।