, नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने को लेकर बौखलाहट में पाकिस्तानी खूंखार आतंकी संगठन जैश-ए-मुहम्मद त्योहारों के दौरान दिल्ली में धमाके कर सकता है। खुफिया एजेंसियों के मुताबिक चार आतंकी राजधानी में घुस आए हैं। इनके निशाने पर एयरपोर्ट, सरकारी प्रतिष्ठान, धार्मिक स्थल हैं। आतंकियों की बातचीत सुनने के बाद केंद्रीय खुफिया एजेंसी ने कई शहरों को अलर्ट जारी कर चौकसी बरतने को कहा है। स्नाइपर राइफल, एके-47 व हैंड ग्रेनेड से लैस ये आतंकी किसी भी समय कहीं भी अपने नापाक इराके को अंजाम दे सकते हैं। सुरक्षा एजेंसियां समेत पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है। दिल्ली पहले से ही हाई अलर्ट पर है।
खुफिया विभाग के सूत्रों के मुताबिक जैश कमांडर अबू उस्मान ने कहा है कि कश्मीर के लोग जल्द ही एक अच्छी खबर सुनेंगे। यह खबर जम्मू-कश्मीर और दिल्ली में बड़े धमाके की होगी। हमारे भाई इन जगहों पर पहले ही पहुंच चुके हैं। इनके पास स्नाइपर राइफल, एके-47, पिस्टल व हैंड ग्रेनेड मौजूद हैं।