कश्मीर में 72 दिन बाद बजी मोबाइल की घंटी हटी पाबंदी

जम्मू : कश्मीर के हालात में तेजी से हो रहे सुधार के बीच सोमवार को प्रशासन ने 72 दिन बाद पोस्टपेड मोबाइल सेवा को बहाल कर दिया। इसके साथ ही कश्मीर में करीब 40 लाख पोस्टपेड मोबाइल कनेक्शन शुरू हो गए हैं। इससे लोगों को बड़ी राहत मिली है। लोगों की खुशी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कई लोग एक-दूसरे को मोबाइल सेवा शुरू होने की बधाई देते दिखे। हालांकि प्रीपेड और मोबाइल इंटरनेट सेवा अब भी बंद है।


राज्य सरकार के प्रवक्ता रोहित कंसल ने गत शनिवार को पोस्टपेड मोबाइल सेवा को बहाल करने की घोषणा की थी। सोमवार दोपहर को जैसे ही कश्मीर में मोबाइल सेवा शुरू हुई, लोगों ने सबसे पहले अपने रिश्तेदारों, मित्रों को फोन कर हालचाल पूछा। विशेषकर युवाओं के चेहरों पर मोबाइल शुरू की खुशी साफ झलक रही थी। कई लोगों ने बाहरी राज्यों में पढ़ रहे अपने बच्चों से संपर्क साधा।


कश्मीरी बोले, उम्मीद है अब समान्य रहेंगे हालात: श्रीनगर शहर के निवासी बशीर खान ने कहा कि मैंने अपने पांच-छह रिश्तेदारों को फोन कर 72 दिन बाद उनका हाल चाल लिया। वहीं, एक अन्य युवक अरशद ने कहा कि मोबाइल शोपीस बन चुके थे। मैंने सुबह इसको पूरा चार्ज कर लिया, ताकि दोपहर बाद जैसे ही सेवा शुरू हो अपने सभी दोस्तों से बात कर सकूं। आज मैंने अपनी एक मित्र से आधा घंटा बात की। यह मेरे लिए सुखद पल थे। उम्मीद है अब हालात सामान्य ही रहेंगे और मोबाइल सेवा बंद करने की नौबत नहीं आएगी।



 


'>>40 लाख पोस्टपेड कनेक्शन बहाल, लोगों ने की अपनों से बात


 


'>>उत्साहित लोगों ने एक-दूसरे को दी मोबाइल सेवा शुरू होने की बधाई


कश्मीर में करीब चालीस लाख पोस्ट पेड मोबाइल कनेक्शन शुरू होने से लोगों को बड़ी राहत मिली है ' कामरान रशीद बट