किशोरी का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म, मुकदमा

वादसूत्र, सतरिख (बाराबंकी) : एक किशोरी को बहला-फुसलाकर युवक अपने साथ ले गया। इसके बाद नशीला पदार्थ पिलाकर उसने चार अन्य लोगों के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। वारदात के बाद आरोपितों ने पीड़िता को पुल के नीचे नदी किनारे डालकर चले गए।


उधर पुत्री का पता न लगने पर पिता ने एक व्यक्ति के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। दूसरी तहरीर पीड़िता की मां ने पांच लोगों के खिलाफ दी है। सतरिख थाना क्षेत्र निवासी 14 वर्षीय किशोरी को गांव का ही एक युवक सात अक्टूबर को मूर्ति विसर्जन दिखाने के बहाने अपने साथ ले गया था, जिसके बाद उसका कुछ पता नहीं चला तो पिता ने आरोपित के खिलाफ तहरीर देकर अपहरण का मुकदमा दर्ज करा दिया था। दूसरे दिन तलाश के दौरान परिवारजन ने अपहृत किशोरी को बरामद किया।


किशोरी की मां ने बुधवार को दूसरी तहरीर देकर पांच लोगों पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है। तहरीर के अनुसार पीड़िता ने बताया कि उसे नशीला पदार्थ देकर सामूहिक दुष्कर्म का शिकार बनाया गया।


पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि पहले दी गई तहरीर पर अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया था। दूसरी तहरीर की भी जानकारी मिली है। जांच अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार को सौंपी गई है। मेडिकल परीक्षण और साक्ष्यों के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।



सात को अपहृत हुई थी किशोरी, मां ने दी पांच के खिलाफ तहरीर



Popular posts
Barabanki News: विशुनपुर में प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के तत्वाधान में हमारा गांव कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम शेखपुर मखदूम आदि गांवों में स्वयंसेवी प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
चित्र
Barabanki news: जिला अधिकारी शशांक त्रिपाठी ने ब्लॉक फतेहपुर का किया औचक निरीक्षण
चित्र
Barabanki news: बाराबंकी: कोल्ड स्टोर ठेकेदार की हत्या का मामलाः
चित्र
Barabanki news: डीएम के प्रयासों से पार्वती को मिला उसका परिवार, उपहार देकर किया विदा
चित्र
Barabanki news: नोडल अधिकारी व जिलाधिकारी ने प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रस्तावित कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा बैठक
चित्र