कुशीनगर : एक दैनिक अखबार के पत्रकार और निजी विद्यालय में शिक्षक राधेश्याम शर्मा (55) की गुरुवार की सुबह गला रेतकर हत्या कर दी गई। वह विद्यालय जा रहे थे। मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा बताया जा रहा है। पुलिस ने हत्या के आरोप में उन्हीं के विद्यालय के शिक्षक को गिरफ्तार किया है। एक आरोपित फरार है। राधेश्याम ने एक दिन पूर्व सीओ को मोबाइल से फोन कर हत्या का अंदेशा जताया था।
राधेश्याम हाटा कोतवाली क्षेत्र के गांव सिकटिया के टोला बनटोलवा के निवासी थे। दुबौली गांव के निकट निर्जन स्थान पर उनका रक्तरंजित शव दिखने पर स्कूल जा रहे बच्चों ने शोर मचाया। इसके बाद आसपास के गांवों के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। राधेश्याम सुबह लगभग साढ़े आठ बजे बाइक से अध्यापन के लिए अंजुमन बालिका इंटर कॉलेज सोहसा पट्टीगोसी जा रहे थे। रास्ते में घात लगाए बदमाशों ने रोककर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने मौके से पत्रकार की बाइक और मोबाइल बरामद किया है। डाग स्क्वायड व फारेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच जांच की। जांच के दौरान खोजी कुत्ता पत्रकार के गांव के ही हत्यारोपित तेजप्रताप के घर में घुस गया और खून से सना कपड़ा ढूंढ़ निकाला। बताया जा रहा है कि घटना के दौरान तेजप्रताप वही कपड़े पहने हुए था। पुलिस ने एक अन्य हत्यारोपित रामगोपाल सिंह को विद्यालय से ही गिरफ्तार कर लिया है। एसपी विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि कुछ तथ्य सामने आए गए हैं, छानबीन की जा रही है।