नारंगी तेजस को योगी ने दिखाई हरी झंडी रेड कारपेट पर हुआ यात्रियों का स्वागत

लंबे इंतजार के बाद दौड़ने लगी देश की पहली कॉरपोरेट ट्रेन, समय से पहुंची नई दिल्ली


जागरण संवाददाता, लखनऊ : लंबे इंतजार के बाद देश की पहली कॉरपोरेट ट्रेन तेजस ने शुक्रवार सुबह नौ बजकर 55 मिनट पर दौड़ना शुरू कर दिया। लखनऊ जंक्शन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरी झंडी दिखाकर पूरी तरह नारंगी रंग में रंगी ट्रेन को नई दिल्ली रवाना किया। इसी के साथ भारतीय रेलवे में नए युग का रास्ता खुल गया। पहले दिन 456 यात्री सफर के साक्षी बने, जिनका स्वागत रेड कारपेट पर लेडी केबिन क्रू मेंबर ने किया। ट्रेन में हवाई जहाज जैसी सुविधाएं पाकर यात्री अभिभूत दिखे। इस दौरान सीएम योगी ने आगरा से वाराणसी के बीच सेमी हाईस्पीड ट्रेन की संभावनाओं को बल देते हुए उसे धरातल पर उतारने का भरोसा दिया। कहा, प्रस्ताव तैयार होने पर जल्द से जल्द जमीन दी जाएगी।


जनता के लिए तेजस की मुंह दिखाई के लिए जबरदस्त इंतजाम किए गए थे। यात्री ही नहीं, आम लोग भी ट्रेन की पहली झलक देखने पहुंचे। मुख्यमंत्री के साथ मंत्री, सांसद, विधायक और रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव समेत आला अफसर मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने पूरी तरह आधुनिक सुविधाओं से लैस ट्रेन के कोच का अवलोकन किया। यात्रियों से बात की। फिर निर्धारित समय से सुबह साढ़े नौ बजे से करीब 25 मिनट देरी पर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया। पहले सफर पर निकली तेजस कानपुर पहुंचते-पहुंचते कुछ लेट हुई मगर, उसके आगे उसने अपनी मूल रफ्तार पकड़ समय दुरुस्त कर लिया। वह ठीक शाम चार बजे नई दिल्ली पहुंच गई।


हर जरूरत का रखा ध्यान : रास्ते में यात्रियों की हर सहूलियत का खास ध्यान रखा गया। लजीज खाने से लेकर पढ़ने तक के लिए अखबार मुहैया कराए गए। तेजस श्रीवास्तव नाम के बच्चे का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया। ट्रेन का रंग ही नहीं, उसमें मिलने वाली हर चीज नारंगी थी।


इस तरह तय होगा किराया : तेजस ट्रेन में विमान की तरह डॉयनामिक किराया होगा, जो कि सीट की बुकिंग के हिसाब से घटेगा-बढ़ेगा। हालांकि, आइआरसीटीसी ने इस ट्रेन का न्यूनतम किराया भी रखा है, जो लखनऊ से नई दिल्ली का चेयरकार में 1125 रुपये होगा। इसमें 185 रुपये कैटरिंग चार्ज शामिल होगा। इसी तरह नई दिल्ली से लखनऊ आने वाली तेजस एक्सप्रेस का चेयरकार का न्यूनतम किराया 1280 रुपये होगा। वापसी में 340 रुपये कैटरिंग चार्ज शामिल होगा। इसमें यात्रियों का डिनर भी शामिल होगा। इसी तरह एक्जीक्यूटिव क्लास का लखनऊ से नई दिल्ली का न्यूनतम किराया 2310 रुपये, जबकि नई दिल्ली से लखनऊ का न्यूनतम किराया 2450 रुपये होगा।


 



 


शुक्रवार को लखनऊ जंक्शन पर तेजस ट्रेन का निरीक्षण करने के बाद खुशी जाहिर करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ' रंगनाथ तिवारी


बजे सुबह लखनऊ से नई दिल्ली के लिए हुई रवाना


बजे शाम निर्धारित समय पर पहुंची नई दिल्ली


 


 


घंटे में तय की दूरी


रेलवे में नया युग


यात्री सफर के साक्षी बने पहले दिन, हवाई जहाज जैसी सुविधाएं देख हुए अभिभूत


 


मिनट देर से चलने बाद भी तय समय पर चार बजे पहुंची गंतव्य, एक घंटा नौ मिनट में पहुंची कानपुर


उत्तर प्रदेश और केंद्र सरकार विकास के रास्ते पर है। तेजस में यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। आगरा से वाराणसी के बीच सेमी हाईस्पीड ट्रेन चलाने के लिए भी हम तैयार हैं। प्रस्ताव आते ही हमारी सरकार जमीन मुहैया कराएगी।


 


योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री