बेलहरा :कस्बे के भटुवामऊ में रविवार को का रूद्र महाकाल ग्रुप पार्टी द्वारा मां भगवती जागरण का आयोजन किया गया l जिसमें माता रानी का गुणगान करने आये मुख्य गायक दलजीत सिंह ने माता का चोला है रंग लाल, तू है अम्बे मां जगदम्बे, तेरा बेटा बुलाये मां दौड़ी चली आई मां आदि भजन प्रस्तुत किये।महाकाल ग्रुप ने गणेश भगवान , झांकी ,राधा कृष्ण की झांकी ने भक्तों का मनमोह लियाlजागरण में शिव तांडव नृत्य बिशेष आकर्षण रहा l बाल कमेटी के सदस्य सहित भारी संख्या में भक्त गण मौजूद रहे।
<no tरूद्र महाकाल ग्रुप पार्टी द्वारा मां भगवती जागरण का आयोजनitle>