पशुओं को ठंड से बचाने को अभी से कर लें तैयारी

संसू, सिरौलीगौसपुर (बाराबंकी) : डिप्टी डायरेक्टर उपनिदेशक एवं जिले के गोशाला के नोडल अधिकारी डॉ. एसके अग्रवाल ने विकासखंड के हजरतपुर, बिरौली एवं औलियालालपुर के गोआश्रय केंद्रों का निरीक्षण किया है। इस दौरान उन्होंने पशुओं की स्थिति उनके रहने के लिए स्थान चारे पानी की व्यवस्था आने वाले ठंडी के मौसम से उन्हें बचाने संबंधी सभी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए ग्राम सचिव एवं ग्राम प्रधान को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। हजरतपुर में उन्होंने ग्राम प्रधान मोहम्मद इरफान को निर्देशित किया कि दो टीनशेड और बनवा कर पशुओं को ठंड से बचाने की अभी से तैयारी कर लें। पशुओं को असुविधा नहीं होनी चाहिए चारे का स्टॉक रजिस्टर, मजदूरों की संख्या, पशुओं की संख्या, पीएम रजिस्टर, दैनिक पशुओं की संख्या, दान पंजिका, गो संचालन समिति, भ्रमण पंजिका सहित सभी देखा और उन्हें सीन किया। इस दौरान नोडल अधिकारी हजरतपुर की गो आश्रय केंद्र को देखकर संतुष्ट दिखे। उन्होंने बताया की यहां पर भूसे की मात्र में बढ़ोतरी व अन्य सुविधाओं के लिए जिलाधिकारी से बात करेंगे। इस दौरान पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीरज गुप्ता ग्राम प्रधान मो. इरफान व अन्य लोग उपस्थित रहे।