पति से विवाद के बाद खुदकशी की कोशिश

संवादसूत्र, कोठी : पति से विवाद के बाद विवाहिता ने फंदे पर झूल खुदकशी करने की कोशिश की, जिसे तत्काल उतारकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।


कोठी थाना के ग्राम दयालपुर निवासी कुलदीप कुमार यादव और उसकी पत्नी सोनम के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इससे नाराज होकर सोनम सोमवार शाम करीब आठ बजे कहीं चली गई। परिवारजन ने खोजबीन शुरू की तो गांव के किनारे एक आम के पेड़ से वह फंदे से लटकती मिली। आनन-फानन परिवारजन ने उसे पेड़ से उतारकर आनन-फानन सीएचसी कोठी लेकर पहुंचे। यहां हालत नाजुक होने के कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया, हालत नाजुक बनी हुई है। प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह का कहना है मामले की जांच की जा रही है