पुलिस सुरक्षा घेरे में रहेगा देवा का भव्य महोत्सव

संवादसूत्र, बाराबंकी : देवा महोत्सव की सुरक्षा घेरा पांच जिलों की पुलिस बनाएगी। इसमें अयोध्या, सुलतानपुर, अंबेडकरनगर, अमेठी व बाराबंकी की पुलिस रहेगी। पुलिस की मांग के लिए शासन को पत्र लिखा गया है। एक दर्जन से अधिक ड्रोन कैमरे, मेटल डिटेक्टर, 32 सीसी कैमरे लगेंगे। साथ ही कई सचल दल और मोबाइल पार्टी बनाई गई है, जो लगातार देवा मेला की निगरानी करेगी।

देवा मेला के लिए निरीक्षक, दारोगा, पुलिस अधिकारी व सिपाही समेत कुल 600 पुलिस कर्मी लगाए जाएंगे। साथ ही होमगार्डो को भी चप्पे-चप्पे पर तैनात किया जाएगा।


16 पुलिस चौकियां स्थापित होंगी : देवा मेला को तीन जोन और 17 सेक्टर में बांट दिया गया है। यहां 16 पुलिस चौकी और एक मेला कोतवाली बनेगी। जिसकी जिम्मेदारी मेला प्रभारी सीओ सिटी एसपी सिंह व नोडल अपर पुलिस अधीक्षक आरएस गौतम को बनाया गया है। पार्किग और डायवर्जन रहेगा।


यह रहेंगे दल : देवा मेला के लिए खासकर मोबाइल पार्टी दल, समन दल बना है। यह दल लगातार लोगों के बीच में रहकर संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखेंगे।


खोया पाया केंद्र स्थापित होगा। जिसमें खोने की सूचना दर्ज कराई जा सकती है। महिला जायरीन के लिए महिला आरक्षी और घुड़सवार रहेंगे। यूपी कॉप एप सक्रिया रहेगा। इस एप पर कोई भी व्यक्ति सूचना या अपनी समस्याएं दर्ज करा सकता है।


मेला में प्रचार रहेगा बंद : डीएम डॉ. आदर्श सिंह ने बताया कि मेला परिसर में सभी पार्टियों के बैनर, पेटिंग और प्रचार सामग्री प्रतिबंधित रहेगी। मेला को राजनीति से पूर्णतया मुक्त रखा गया है।



 









More from Front Page



  •