सड़क हादसे में शिशु की मौत, मां समेत दो घायल

सीएचसी त्रिवेदीगंज से मां- बेटे को लखनऊ किया था रेफर


संवादसूत्र, त्रिवेदीगंज (बाराबंकी) : लोनीकटरा थाना क्षेत्र के लखनऊ सुल्तानपुर हाईवे पर दहिला के पास सड़क दुर्घटना में छह माह के शिशु समेत तीन लोग घायल हो गए। सीएचसी त्रिवेदीगंज से मां बेटे को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। जहां देर शाम बच्चे की मौत हो गई।


घटना बुधवार की दोपहर लोनीकटरा के दहिला निवासी विजय की पत्नी अनीषा अपने छह माह के पुत्र को लेकर हाईवे पार कर रही थी। इसी दौरान हैदरगढ़ की ओर से आ रहे बाइक सवार गोसाईगंज थाना क्षेत्र के महुराकला निवासी सूरज की बाइक से टकरा गईं। इसमें तीनों लोग घायल हो गए। घायलों को लोनीकटरा पुलिस ने सीएचसी त्रिवेदीगंज पहुंचाया। यहां से गंभीर अवस्था में अनीषा व उसके पुत्र अभिषेक को लखनऊ ट्रामा सेंटर भेजा गया है। जहां देर शाम शिशु ने दम तोड़ दिया।


तेज रफ्तार बाइक नहर में जा गिरी- संसू, दरियाबाद : बेकाबू बाइक नहर में जा गिरी। जिसमें बाइक सवार दो लोग घायल हो गए। दोनों को एंबुलेंस से सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां घायल की हालत नाजुक होने पर रेफर कर दिया गया। घायल को जिला अस्पताल ले जा रही एंबुलेंस रेलवे क्रासिंग पर जाम में फंसी रही।


हादसा किटोली निकट पहरुपुर के पास हुआ। तेज रफ्तार बाइक सवार बेकाबू होकर नहर में जा गिरे। दोनों शराब के नशे में धुत बताए जाते हैं। घायल थाना दरियाबाद के मरखापुर निवासी कौशल पुत्र गंगाराम, डेरेराजा निवासी मुन्ना को एंबुलेंस से सीएचसी मथुरानगर में भर्ती कराया गया। जहां से कौशल को हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। घायल को जिला अस्पताल ले जा रही एंबुलेंस को रेलवे क्रासिंग पर जाम से फंस गई। दरियाबाद क्रासिंग पर एंबुलेंस ट्रेन गुजरने के कई मिनट बाद गेट न खुलने के कारण जाम में फंसी रही। इस दौरान एंबुलेंस ने कई बार सायरन बजाया। जिसके बाद गेटमैन ने गेट खोला। गेट खुलने के बाद एंबुलेंस जाम से निकल रवाना हो सकी।