सड़क हादसों में तीन की मौत,11 लोग घायल

असंदरा में ट्रैक्टर ने बाइक में मारी टक्कर , दो बच्चे गंभीर


संवादसूत्र, बाराबंकी : अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों ने तीन लोगों की जान ले ली, जबकि 11 लोग घायल हो गए। इसमें दो बच्चों की हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं, गोंडा का दंपती बाल-बाल बच गया। पुलिस ने शवों का पीएम कराया है।


रामसनेहीघाट : असंदरा थाना के सिल्हौर गांव के पास हुए हादसे में बाइक सवार दूलम पुरवा निवासी अभिषेक की पत्नी रेशमा (28) की मौत हो गई। जबकि अभिषेक व उनके पुत्र पीयूष (3), आर्यन (6) गंभीर रूप से घायल हो गए है। यह लोग सिल्हौर घाट स्थित लालेश्वर मंदिर पर कथा सुनने जा रहे थे तभी ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। फतेहपुर-बाराबंकी मार्ग पर अहिरन पुरवा गांव के निकट अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार कोतवाली क्षेत्र के सैनवसी गांव निवासी रोहित कुमार (28) की मौत हो गई। पोखरा : हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सतरही निवासी प्रभुनाथ यादव (40) दतौली चौराहे पर स्थित एक पेट्रोल पंप पर काम करता था। सोमवार की रात वह ड्यूटी से वापस घर जा रहा था। गांव के समीप ही हैदरगढ़-भिटरिया मार्ग पर अज्ञात वाहन ने उसकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।


गोंडा जिले के जानकी नगर निवासी पंकज तिवारी गोंडा से अपनी पत्नी के साथ सिल्हौर रामपुर रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में जा रहे थे। रामसनेहीघाट के दरियाबाद भिटरिया के पुल पर पीछे से आ रही बस ने टक्कर मार दी। हालांकि कार सवार को कोई चोट नहीं आई। घटना के बाद चालक व परिचालक बस छोड़कर भाग गया। हादसे के समय बस में सवार 32 यात्री सवार थे।


मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों सड़क दुर्घटना में आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें सजीवन कश्यप, दिनेश, श्री निवास, विपिन, रमन, राम तीरथ, जोधे, विष्णु आदि शामिल हैं।



 


दरियाबाद भिटरिया पुल पर बेकाबू बस ने पीछे से कार में टक्कर '