सुंदरकांड पाठ के साथ शुरू हुई शारदीय नवदुर्गा पूजा

संवादसूत्र, बाराबंकी : नगर पालिका परिषद् परिसर में यूथ्स परिवार की ओर से आयोजित शारदीय नवदुर्गा पूजा गुरुवार की शाम सुंदरपाठ के साथ ही शुरू हो गई है। मां की प्रतिमाओं की स्थापना के बाद पुरोहित शेखर भट्टाचार्य ने नवदुर्गा की पूजा अर्चना कर विधिवत महोत्सव का शुभारंभ किया।


इस वर्ष यूथ परिवार अपना स्वर्ण जयंती वर्ष मना रहा है। इसे भव्य रूप देने के लिए भव्य सजावट, मां के दरबार को विशेष रूप से कोलकाता के कारीगरों द्वारा सजाया गया है। साथ ही छाया चौराहे से धनोखर चौराहे तक रंग-बिरंगी लाइटों से मार्ग को सजाया गया है। मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि चार अक्टूबर को रात्रि सात बजे उम्मीद किरन स्पेशल स्कूल के दिव्यांग बच्चे विशेष सांस्कृतिक प्रस्तुत देंगे। बृजलाल सावलानी ने बताया कि इस बार स्वर्ण जयंती वर्ष के मौके पर पंडाल को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। इस बार मां के पंडाल को भव्य स्वरूप दिया गया है। इस मौके पर अखिलेश वर्मा, राजन शर्मा, डॉ. श्रीश सोनकर, राजेश गुप्ता किल्टू, अर्पित गुप्ता, प्रदीप जैन, मनोज जायसवाल, सतीश गुप्ता, रविनन खजांची, रामधन मुखर्जी, शरद राज सिंह, अशोक श्रीवास्तव, राजेश कपूर, अजय शुक्ला, पन्नालाल, राकेश, दिलीप पाल आदि मौजूद रहे।


सामान्य प्रतियोगिता व गमला सज्जा प्रतियोगिता आयोजित: नगर पालिका परिषद नवाबगंज में पूजा महोत्सव में सामान्य ज्ञान व गमला सज्जा प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतियोगिता प्रभारी अशोक श्रीवास्तव, सौरभ सिंह, मनीष ओझा आदि के संयोजकत्व में प्रतियोगिता आयोजित कराई गई।