जागरण टीम, बाराबंकी : अलग-अलग थाना क्षेत्रों में तालाब में डूबकर युवक सहित दो लोगों की मौत हो गई। घटना कोठी थाना क्षेत्र व दूसरी सफदरगंज थाना क्षेत्र की है।
कोठी : थाना क्षेत्र के फिरोजाबाद गांव निवासी प्रेम तिवारी का पुत्र राज (10) गुरुवार सुबह साइकिल से गांव के बाहर स्थित स्कूल पढ़ने जा रहा था। गांव के बाहर पहुंचते ही राज का साइकिल से नियंत्रण खो गया और वह सड़क किनारे स्थित तालाब में साइकिल सहित जा गिर गया। उसे डूबता देख राहगीरों ने बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
मसौली : सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सैदनपुर निवासी मो. अतीक का पुत्र फैसल (18) गुरुवार को गांव के बाहर स्थित तालाब में नहाने गया था। यहां नहाते समय गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। डूबता देख परिवारजन उसे निकालकर जिला अस्पताल ले गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। दोनों शवों का पुलिस को सूचना बगैर अंतिम संस्कार कर दिया गया।