100 परीक्षा केंद्रों पर होगी यूपी बोर्ड की परीक्षा

12 नए परीक्षा केंद्र बने और 20 को बोर्ड परीक्षा सूची से हटाया


बाराबंकी : 18 फरवरी से शुरू होने वाली यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्रों की सूची फाइनल हो गई है। 100 परीक्षा केंद्रों पर हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा इस बार संचालित होगी।


बीते वर्ष की अपेक्षा इस बार बनाए गए केंद्रों की संख्या छह कम है। अनंतिम सूची में 108 परीक्षा केंद्र बोर्ड से बनकर आए थे। इस बार परीक्षा समिति ने इसमें से 20 परीक्षा केंद्रों को निरस्त किया है। जबकि, 12 नए परीक्षा केंद्र बनाए गए है। नामचीन कॉलेज जो सूची में शामिल नहीं थे उन्हें भी अब परीक्षा केंद्र बनाया गया है।


12 नए परीक्षा केंद्र बनाए गए : नए परीक्षा केंद्रों में दो राजकीय पांच एडेड व पांच वित्त विहीन कॉलेजों को बोर्ड परीक्षा केंद्र की सूची में शामिल किया गया है। इनमें जीजीआइसी फतेहपुर, जीआइसी बेलहरा, आजाद इंटर कॉलेज फतेहपुर, जागृति इंटर कॉलेज सूरतगंज, रफी मेमोरियल इंटर कॉलेज मसौली, रफी मेमोरियल बालिका इंटर कॉलेज मसौली, सदगुरु इंटर कॉलेज सेमरावा, पायनियर इंटर कॉलेज लखपेड़ाबाग, रामसेवक यादव स्मारक इंटर कॉलेज लखपेड़ाबाग, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज केशवनगर, बाल विकास बालिका इंटर कॉलेज नई सड़क, सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज फतेहपुर को बोर्ड परीक्षा केंद्र में शामिल किया गया है।


इन कॉलेजों के परीक्षा केंद्र हुए निरस्त



माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज से जो 20 परीक्षाकेंद्र निरस्त किए गए हैं। उनमें नवाबगंज क्षेत्र का राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोहदीपुर, डीएवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सुभाष नवयुवक उच्चतमर माध्यमिक विद्यालय खैरावीरू, श्री राधा कृष्ण राम हजारी इंटर कॉलेज गाजीपुर, महर्षि त्यागी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कतुरीकला, शांती देवी मेमोरियल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उधौली, आजाद इंटर कॉलेज शहाबपुर, आइडियल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मसौली, प्रेमा देवी कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लालापुर, मां भगवती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामपुर हुलसा, रामनगर, हरिप्रसाद पब्लिक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मथुरानगर रेलवे स्टेशन दरियाबाद, शिवराम सिंह इंटर कॉलेज पल्हरी जैदपुर, एसबीएस बालिका इंटर कॉलेज नरौली बीजापुर हैदरगढ़, इंडियन फामर कान्वेंट हाईस्कूल बड्डूपुर, सौरभ शिक्षा सदन हाईसकूल देवीगंज सूर्यपुर, लक्ष्मी नारायण रामप्रकाश मेमोरियल पब्लिक हाईस्कूल घघौरी, ओम नम: शिवाय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खिजना निंदूरा, श्री कृष्ण गुलाबदेई इंटर कॉलेज सुरसंडा बनियातारा शहाबपुर, स्वामी दयाल इंटर कॉलेज जबेशरगंज सरायगोपी हैदरगढ़, एचएलवी पब्लिक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोठी सिद्धौर को बोर्ड परीक्षा केंद्र की सूची से निरस्त किया है।


नए परीक्षा केंद्र जो बनाए गए हैं उसमे दो राजकीय, पांच एडेड व पांच वित्त विहीन कॉलेजों को बोर्ड परीक्षा केंद्र की सूची में शामिल किया गया है।


राजेश कुमार वर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक, बाराबंकी।