28 से होंगी प्री बोर्ड परीक्षाएं

, बाराबंकी : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा प्रयागराज की ओर से सत्र 2019-20 में कक्षा 10 और 12 में अध्ययनरत छात्र-छात्रओं के वार्षिक परीक्षा 2020 से पहले प्री बोर्ड परीक्षा कराई जाएगी। इसकी तिथि शुक्रवार को जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार वर्मा ने घोषित की।


उन्होंने बताया कि प्री बोर्ड परीक्षा समस्त राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, वित्तविहीन मान्यता प्राप्त हाईस्कूल, इंटरमीडिएट स्कूलों में आयोजित होगी। प्रथम प्री बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम कक्षा 10 व 12 कक्षा का 28 नवंबर से शुरू होगा। पहले दिन हंिदूी और 29 नवंबर को गणित विषय की परीक्षा होगी। प्रथम सत्र की परीक्षा पांच दिसंबर तक संचालित होगी। इसके बाद दूसरा प्री बोर्ड सत्र 31 दिसंबर से शुरू होगा, जो 11 जनवरी 2020 तक चलेगा। कहा, छात्र-छात्रओं की ओर से प्रथम प्री बोर्ड में प्राप्त अंकों के मूल्यांकन के आधार पर बोर्ड परीक्षा के लिए पाठ्यक्रम की तैयारी सभी कॉलेजों में कराई जाए। प्री बोर्ड परीक्षा दो सत्रों में कॉलेजों में कराई जाएगी। इस परीक्षा के आयोजन के लिए कॉलेजों द्वारा तैयारी की जा रही है।