अब बाइक पर पीछे बैठने वाले भी लगाएं हेलमेट

संसू, बाराबंकी : यदि आप घर से बाइक से निकल रहे हैं तो हेलमेट लगाकर और कार से जा रहे हैं तो सीट बेल्ट जरूर लगाकर निकलें। क्योंकि, हर चौराहे पर पुलिस की चेकिंग होगी। अब तो शुक्रवार से बाइक पर पीछे बैठने वालों को भी हेलमेट लगाकर जाना होगा। इसके लिए पुलिस ने एक माह का मास्टर प्लान तैयार कर लिया है।


यातायात माह एक नवंबर से लेकर 30 नवंबर तक अभियान चलेगा। इसमें शुक्रवार को पटेल तिराहे पर यातायात माह का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर करेंगे। दो नवंबर को सभी थाना क्षेत्र में बिना हेलमेट और सीट बेल्ट वालों पर कार्रवाई करेंगे। तीन को सफदरगंज, लोनीकटरा, हैदरगढ़, जैदपुर के थानाध्यक्ष हाईवे किनारे बसे गांवों में लोगों को यातायात माह का पाठ पढ़ाएंगे। एएसपी आरएस गौतम ने बताया कि चार को सभी थाना प्रभारी स्कूलों में गोष्ठी के माध्यम से जागरूक करेंगे। पांच को पुलिस हूटर, लाल, नीली बत्ती, काली फिल्म व प्रतीक चिन्ह लगाने वाले वाहनों पर कार्रवाई करेगी। छह को धार्मिक स्थलों के मार्ग से पुलिस अतिक्रमण हटाएगी। सात को थाना क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। आठ को अभियान चलाकर हेलमेट न पहनने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। खासकर बाइक बैठे दोनों लोगों पर। नौ को थानाध्यक्ष दुकान और प्रतिष्ठान की चेकिंग करेंगे। दस को सभी थाना क्षेत्र में चालकों की बैठक करेंगे। 11 को शराब पीकर चलाने वालों की चेकिंग करेंगे। 12 को वाहनों का बीमा चेक करेंगे। 13 को काली फिल्म लगाने वाले वाहनों का चालान करेंगे। 14 को सीओ और थानाध्यक्ष संयुक्त रूप से चेकिंग करेंगे। 15 को स्कूली वालों के ओवरलोड और फिटनेस की चेकिंग करेंगे। 16 को स्कूलों में गोष्ठी, 17 को जागरूकता अभियान, 18 को गलत दिशा में चलाने वालों में कार्रवाई होगी। 19 को मोबाइल फोन लगाकर वाहन चलाने वाले, 20 को सभी थाना क्षेत्र में चेकिंग होगी। 21 को शराब पीकर, 22 को स्कूलों में गोष्ठी, 23 को ट्रैक्टर वाहनों पर, 24 को संयुक्त चेकिंग, 25 को चालकों को गोष्ठी, 26 व 27 को एआरटीओ अभियान चलाएंगे। इसी तरह से 30 नंवबर तक अभियान चलेगा।