अब तक केवल 20 फीसद ही लगे स्मार्ट मीटर रफ्तार सुस्त

बाराबंकी : भले ही पॉवर कॉरपोरेशन के निर्देश पर शहर में बिजली विभाग ने स्मार्ट मीटर लगवाने का काम किया जा रहा है। अभी तक दो माह में करीब 20 फीसद ही स्मार्ट मीटर लग सके हैं, जबकि शहर में करीब 40 हजार उपभोक्ताओं के यहां बिजली विभाग द्वारा स्मार्ट मीटर लगाए जाने हैं।


उप खंड प्रथम क्षेत्र से जुड़े कंपनीबाग व नेहरूनगर मुहल्ले में स्मार्ट मीटर लगने की शुरुआत की गई थी। इसके बाद बंकी, रसूलपुर में भी स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया शुरू करा दी गई है। जिन उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगेंगे उनके यहां मीटर रीडर री¨डग लेने नहीं आएगा। बल्कि प्रत्येक माह की चार तारीख तक स्वत: उपभोक्ता के मोबाइल पर बिजली का बिल आ जाएगा।


बाराबंकी डिवीजन के अधिशाषी अभियंता के नेतृत्व में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य शुरू करा दिया गया। स्मार्ट मीटर अब लगाने की प्रक्रिया सिविल लाइन, देवा रोड आदि जगहों पर शुरू होगी। इसके बाद उप खंड द्वितीय व उप खंड तृतीय क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य शुरू होगा।


यहां हो चुका है विवाद : पूर्व में शहर के मुहल्ला पीरबटावन, कटरा, नवीगंज आदि मुहल्लों में बिजली विभाग की चेकिंग के दौरान इलेक्ट्रानिक मीटर लगाने के दौरान कई उपभोक्ताओं से विवाद हो गया था। विवाद के बाद इन जगहों पर इलेक्ट्रानिक मीटर विभाग नहीं लगवा पाया था। ऐसे में अब पुन: स्मार्ट मीटर लगने की कवायद कहां तक पूरी होगी। अभी इंतजार है कि कब तक स्मार्ट मीटर लग जाएंगे।40 हजार उपभोक्ताओं के यहां लगने है स्मार्ट मीटर



दो माह में करीब पांच हजार स्मार्ट मीटर लगाने का दावा


कुल 40 हजार उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगाया जाना है। अबतक करीब पांच हजार स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। स्मार्ट मीटर लगने से उपभोक्ता को अपना बिल निकलवाने के लिए दौड़ना नहीं होगा, न ही मीटर रीडर का इंतजार करना होगा। एक निश्चित तारीख को स्वत: उपभोक्ता के मोबाइल पर बिजली बिल आ जाएगा।


आरके मिश्र, अधिशाषी अभियंता, बाराबंकी डिवीजन।