एसएसपी लखनऊ श्री कलानिधि नैथानी महोदय के निर्देशन में राजधानी पुलिस द्वारा चलाए जा रहे, अपराध तथा अपराधियों के विरुद्ध अभियान में थाना महानगर पुलिस व स्वाट टीम ट्रांसगोमती को मिली बड़ी सफलता, वाहन चोरी के सरगना सहित 02 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, जिनके कब्ज़े से कनक कार सेल्स से चोरी हुई 01 फॉर्च्यूनर कार सहित 04 वाहन बरामद।
आज दिनांक 17-11-2019 को पुलिस अधीक्षक ट्रांसगोमती महोदय द्वारा अपने ट्रांसगोमती कार्यालय, महानगर में कनक कार सेल्स से चोरी हुई 01 फॉर्च्यूनर कार सहित 04 वाहन बरामद, वाहन चोरी के सरगना सहित 02 शातिर वाहन चोरो की गिरफ्तारी के संबंध में प्रेस वार्ता का आयोजन किया जायेगा।
प्रेस वार्ता का समय-
1-इलेक्ट्रॉनिक मीडिया-12.30Pm
2-वेब पोर्टल मीडिया-12.30pm
3-प्रिंट मीडिया-12.30pm
आप सादर आमंत्रित है‼