अपराधियों के खाते से रुपये वापस लाई साइबर सेल



संवादसूत्र, बाराबंकी : रामनगर थाना क्षेत्र के ग्राम मधवा जलालपुर निवासी इंद्र कुमार त्रिवेदी और देवा थाना क्षेत्र के महमूदाबाद निवासी अर्चना के खाते जालसाजी कर साइबर ठगों ने रुपये निकाल लिए थे।


शिकायत पर एसपी आकाश तोमर ने मामले की जांच साइबर सेल को दी थी। साइबर सेल ने जांच शुरू की। इसके तहत संबंधित बैंकों से विवरण हासिल कर धोखाधड़ी करने वालों के खातों को पहले फ्रिज कराया गया। इसके बाद पीड़ितों के निकाले गये रुपयों को उनके सीज बैंक खातों में वापस कराया गया। अर्चना को 9932 रुपये और इंद्र कुमार को 44925 रुपये वापस मिले। जबकि वह रुपये वापस मिलने की उम्मीद छोड़ चुके थे। एसपी ने साइबर सेल प्रभारी रितेश पांडेय, सिपाही अनुराग उपाध्याय, लोकेश कुमार और कुलदीप यादव को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।



 


एसपी आकाश तोमर ने पीड़ितों को दिलाया था रुपये वापस दिलाने का भरोसा, अर्चना को 9932 और इंद्र कुमार को 44925 वापस मिले