अयोध्या के ऐतिहासिक फैसला आने के बाद साई ग्रुप आफ कॉलेजेज के छात्र छात्राओं प्रदर्शन कर बालू पर अनेक प्रतिमाएं उकेरीं

बेलहरा बाराबंकी: अयोध्या के ऐतिहासिक फैसला आने के बाद साई ग्रुप आफ कॉलेजेज के छात्र छात्राओं नें सूखी पडी शारदा नहर में सैंड आर्ट का प्रदर्शन कर बालू पर अनेक प्रतिमाएं उकेरीं है। बीए की छात्रा विधी वर्मा, कोमल मौर्या, आराधना, शिखा नाग, आकांक्षा, नीशू नाग, अंजली, पूजा वर्मा, अंजली, लकी, सीमा सिंह आदि नें अपने कला शिक्षक विनोद सिंह के साथ मिलकर रेत पर मूर्तियों को तैयार करने में  जुटे है। शिक्षक विनोद सिंह ने बताया कि बच्चों द्वारा भगवान शिव की आराधना करते भगवान श्रीराम लक्ष्मण व हनुमान जी के साथ उनकी वानर सेना की रेत पर मूर्ति बनाई जा रही है, अभी इन सभी चित्रों का रंगरोगन का कार्य शेष है। विद्यालय के प्रबंधक विपिन राठौर ने बताया कि बच्चें काफी उत्साह के साथ रेत पर मूर्ति उकेर कर अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं।रविवार को सांसद उपेन्द्र रावत व विद्यायक साकेन्द्र प्रताप वर्मा रेत में बच्चों द्वारा बनाई गई मूर्ति का अवलोकन करेगें।