- बाराबंकी थाना कुर्सी प्रभारी निरीक्षक शशिकांत यादव जी द्वारा सभी पुलिस मित्रों की मौजूदगी में कुर्सी थाने में अयोध्या एवं अन्य मामलों को लेकर बैठक की गई जिसमें उप जिलाधिकारी पंकज सिंह और सीओ अरविंद कुमार हलका इंचार्ज कमलेश जी सहित थाने की समस्त टीम उपस्थित रहे उप जिलाधिकारी महोदय जी द्वारा सभी पुलिस मित्रों को शांति और आपस में भाईचारा के भी गुण सिखाएं तथा थाना प्रभारी श्रीमान शशिकांत यादव जी हम मित्रों को हर पहलू पर समाज में कैसे रहना चाहिए और समाज कैसे खुश रहे किसी भी खुशी के मौके पर अति उत्साही ना रहें उन्होंने कहा कि हमारी वालेंटियर टीम थाने के गांव गांव जाकर लोगों को अयोध्या मामला प्रकरण हो या फिर थाने से जुड़ी जो भी बातें हैं आम जनता तक पहुंचाएं जाएंगी मामला उच्च न्यायालय का है हमारा और आपका काम है की उच्च न्यायालय का मान और सम्मान करना है अतः किसी तरह की टिप्पणी ना करें कानूनन अपराध है हम सब हिंदुस्तानी हैं और कानून भी हिंदुस्तान का है इसे मानना हमारा कर्तव्य है बैठक में भारतीय युवा संघर्ष मोर्चा राजनैतिक के पदाधिकारी व सभी वालेटियर पुलिस मित्र उपस्थित रहे
बाराबंकी : कुर्सी थाने में अयोध्या एवं अन्य मामलों को लेकर बैठक की गई