बच्चों का इम्तिहान, शिक्षकों को देनी होगी ‘अग्नि परीक्षा’

बाराबंकी : कक्षा पांच से लेकर कक्षा आठ तक की आउट कम परीक्षा में शिक्षकों को अग्नि परीक्षा से गुजरना होगा। प्रतिभा खोज यह परीक्षा शुक्रवार की सुबह साढ़े दस बजे से शुरू होगी। शिक्षकों की ग्रे¨डग तय होगी कि बच्चों को शिक्षक कितना पढ़ा रहे हैं। परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए जोन, सेक्टर अधिकारी तैनात किए गए हैं।


प्रतिभा खोज परीक्षा (आउट कम) परीक्षा शुक्रवार की सुबह से शुरू होगा। जिले में 3016 परिषदीय विद्यालय हैं, जहां परीक्षा होनी है। यहां लगभग डेढ़ लाख बच्चे परीक्षा देंगे। इसके लिए पूरे जिले को 16 सेक्टर और छह जोन में बांट दिया गया है। रामनगर, नवाबगंज, फतेहपुर, रामसनेहीघाट, सिरौलीगौसपुर, हैदरगढ़ के उपजिलाधिकारियों को जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। ब्लॉकों को सेक्टर बनाया गया है, जिसमें बंकी का जिम्मा पीडी, देवा में उप मुख्य चिकित्साधिकारी, हरख में जिला समाज कल्याण अधिकारी, मसौली में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, नगर क्षेत्र में ईओ नगर पालिका, निंदूरा में जिला युवा कल्याण अधिकारी, फतेहपुर में जिला प्रोबेशन अधिकारी, सूरतगंज में जिला मसन्वयक मनरेगा, रामनगर में जिला कार्यक्रम अधिकारी, सिरौलीगौसपुर में जिला दिव्यांग अधिकारी, दरियाबाद में डीएसटीओ परीक्षाएं कराएंगे। बनीकोडर में सीवीओ, पूरेडलई डीएसओ, हैदरगढ़ में एसीएम, त्रिवेदीगंज में डीपीआरओ, सिद्धौर में जिला ग्रामोद्योग अधिकारी परीक्षाएं कराएंगे।


जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वीपी सिंह ने बताया कि सुबह साढ़े दस बजे से साढ़े 12 बजे तक परीक्षा होगी। प्राथमिक विद्यालयों की परीक्षा पूर्व माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक परीक्षा कराएंगे और जूनियर में प्राथमिक स्कूल के शिक्षकों को परीक्षा में तैनात किया गया है।