बदलते मौसम में अस्पताल में बढ़े रोगी

मच्छरों जनित रोगों से परेशान हैं लोग, रोकथाम के लिए नहीं उठाए जा रहे कदम



जिला अस्पताल की ओपीडी में लगी मरीजों की लाइन 'जागरण



मौसम में ठंडी के चलते अब मरीजों की संख्या पहले से कम हुई है। डेंगू का एक भी मरीज भर्ती नहीं। सामान्य बुखार के मरीज आते हैं। दवाएं प्रचुर मात्र में हैं। मच्छरों की समस्या है जिसका निदान फा¨गग से कराया जाता है।


डॉ. एसके सिंह , सीएमएस जिला चिकित्सालय बाराबंकी


डेंगू का अब कोई भी नया मरीज सामने नहीं आया है। जिले में डेंगू का प्रकोप पहले भी नहीं था। जो मरीज सामने आए वह जिले के निवासी थे लेकिन डेगूं उन्हें दूसरे स्थानों पर ही हुआ था। अब स्थिति सामान्य है।


डॉ. रमेश चंद्र , सीएमओ चिकित्सालय बाराबंकी