बैग में विस्फोट, बालिका व वृद्ध जख्मी झाड़ियों में मिला थैला, लखनऊ की सीमावर्ती कुर्सी क्षेत्र के पड़री गांव में हादसा

 निंदूरा (बाराबंकी) : कुर्सी थाना के ग्राम पड़री व लखनऊ के बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र के संसारपुर गांव के पास झाड़ियों में विस्फोटक सामग्री से भरा बैग मिला। बैग देखने के दौरान विस्फोट हो गया, जिसमें बकरी चराने वाली 12 वर्षीय बालिका व 60 वर्षीय वृद्ध जख्मी हो गए। दोनों को लखनऊ के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। पुलिस जांच में जुटी है।


पड़री गांव निवासी मुन्ने शाह की पुत्री माहिया शुक्रवार की शाम गांव के मुन्ना शाह के साथ बकरियां चराने गई थी। इसी दौरान उसने झाड़ियों में एक बैग रखा देखा। बैग को उठाकर वह मुन्ने शाह को दिखाने ले गई। मुन्ने शाह ने बैग को उसी जगह रखने को कहा, जहां से उठाया था। जैसे ही उसने झाड़ियों में बैग रखा विस्फोट हो गया। इसकी आवाज गांव तक पहुंच गई और चारों ओर धुंआ छा गया। घटना के बाद ग्रामीण दौड़ पड़े। दोनों को लखनऊ के एक निजी अस्पताल ले जाया गया। एसओ कुर्सी शशिकांत यादव व बीकेटी कोतवाली की पुलिस भी मौके पर पहुंची। इसके बाद एएसपी उत्तरी आरएस गौतम व सीओ अर¨वद वर्मा पहुंचे और ग्रामीणों से पूछताछ की। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि बालिका व वृद्ध की हालत ठीक है।


सीमा विवाद में उलझी पुलिस: घटना स्थल पहुंचने के बाद बख्शी का तालाब और कुर्सी थाने की पुलिस काफी देर तक सीमा विवाद में उलझी रही। एएसपी आरएस गौतम ने बताया कि घटना लखनऊ के बीकेटी थाना क्षेत्र में हुई है। लखनऊ पुलिस व बम डिस्फोजल टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। उन्होंने सीमा विवाद से इन्कार किया है। कुर्सी थाना क्षेत्र की सीमा से दो-ढाई किमी दूर घटना हुई है।



विस्फोट से जख्मी बालिका माहिया और घटना के बाद एएसपी, कुर्सी थाना पुलिस के साथ ही लखनऊ के बीकेटी थाना पुलिस भी पहुंची